सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Srinagar, Manjoor Khan and Khawaja Nazir will Honored

Srinagar News: कालीन बुनाई और सोजनी के लिए मंजूर खान और ख्वाजा नजीर होंगे सम्मानित

विज्ञापन
Srinagar, Manjoor Khan and Khawaja Nazir will Honored
मंजूर खान और ख्वाजा नाजिर अली।
विज्ञापन
- नई दिल्ली में 9 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूराे
श्रीनगर। दो मास्टर कारीगरों ने हस्तशिल्प श्रेणी में प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड जीतकर कश्मीर का नाम रोशन किया है। इसकी घोषणा केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने की है। रैनावाड़ी के मंजूर अहमद खान और आलमगिरि बाजार श्रीनगर के ख्वाजा नजीर अली को 9 दिसंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
हाथ से बुने कालीन और सोजनी कढ़ाई के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए दाेनों कारीगरों को राष्ट्रपति नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी। वीरवार को जारी बयान में कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम डिपार्टमेंट ने मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स को यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया और कश्मीर हैंडीक्राफ्ट्स को नाम दिलाने के लिए दो मास्टर क्राफ्ट्समैन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सोजनी और कारपेट बुनाई जैसे क्राफ्ट्स को अगले लेवल पर ले जाने में उनके बहुत बड़े योगदान के लिए उन्हें मिली पहचान से हम बहुत खुश हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स के डेवलपमेंट कमिश्नर के प्रवक्ता ने बताया कि अवॉर्ड्स में एक साइटेशन और दो लाख का नकद पुरस्कार दिया जाता है। विजेताओं के अलावा दो और क्राफ्ट्समैन, बडगाम के मशकूरा हमीद ने सोजनी एम्ब्रॉयडरी में और श्रीनगर के मीर अरशद हुसैन ने पेपर माशे में स्पेशल मेंशन जीता है और उन्हें विज्ञान भवन में होने वाले समारोह में आमंत्रित किया गया है।

हाथ से बुने कालीन के मशहूर बुनकर मंजूर अहमद खान को हाल ही में मंगलवार को एसकेआईसीसी में साल 2024 के लिए यूटी अवार्ड्स में पहला पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने झेलम रिवरफ्रंट पर नो योर आर्टिसन के पहले एडिशन में भी हिस्सा लिया। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्पेट टेक्नोलॉजी श्रीनगर की ओर से कुपवाड़ा के लिए गुरु-शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्रोग्राम में भी सक्रिय रूप से शामिल होंगे।
ख्वाजा नजीर अली ने सोजनी कढ़ाई के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed