सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Raids on Jamaat-e-Islami hideouts in seven districts of the Valley

J&K Raid: कश्मीर के सात जिलों में जमात-ए-इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Fri, 28 Nov 2025 10:59 AM IST
सार

कश्मीर के सात जिलों में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े ठिकानों पर खुफिया इनपुट के आधार पर व्यापक छापेमारी की। तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जिनकी जांच जारी है।

विज्ञापन
Raids on Jamaat-e-Islami hideouts in seven districts of the Valley
जांच पड़ताल करती जम्मू-कश्मीर पुलिस। - फोटो : पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस ने वीरवार को कश्मीर संभाग के सात जिलों में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई जिसमें यह बात सामने आई थी कि जमात-ए-इस्लामी के कुछ सदस्य देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। पुलिस ने इन ठिकानों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, किताबें और दस्तावेज जब्त किए हैं।

Trending Videos


अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बडगाम और कुपवाड़ा जिले में संगठन से जुड़े लोगों, उनके सहयोगियों के ठिकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही जमात-ए-इस्लामी की विचारधारा से जुड़े संस्थानों पर छापे मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह कार्रवाई संबंधित इलाके की सुरक्षा और स्थिरता के लिए नुकसानदायक मानी जाने वाली गतिविधियों के बारे में पक्के इनपुट के आधार पर शुरू की गई। कार्रवाई इस तरह की गई ताकि आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र और उसके मददगार ढांचों को खत्म किया जा सके। अधिकारियों ने यह भी बताया कि बरामद आपत्तिजनक सामग्री की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

श्रीनगर के छानपोरा के उमर सुल्तान गुरु, बडगाम के मो. अब्दुल्ला वानी (फिलहाल मंदिर बाग बागात निवासी), बेमिना के गुलाम मोहम्मद भट के ठिकाने को खंगाला गया। लाल बाजार के मो. रमजान नाइक उर्फ फहीम, हारवन के बशीर अहमद लोन और नौगाम चौक के मंजूर अहमद के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भी तलाशी ली गई।

अफसरों के मुताबिक जमात-ए-इस्लामी से जुड़े संस्थानों के लोगों के घरों में भी तलाशी ली गई। इनमें रमजाना मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से जुड़े सौवरा निवासी मोहम्मद रमजान लोन, रमजाना मेमोरियल स्कूल से जुडे़ बचपोरा सौवरा के शाहिद जहगीर नौगाम के फलाह रिसर्च रमजान सेंटर से जुड़े इसी इलाके के पीर गियास उद दीन शामिल हैं।

संस्थानों में भी तलाशी :
अधिकारियों ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी की विचारधारा से जुड़े संस्थानों में भी तलाशी ली गई। इनमें लाल बाजार स्थित जमीयत-उल-बनात, छताबल स्थित राहत मंजिल-जेके यतीम खाना और माईसूमा के चिनार पब्लिकेशन ट्रस्ट व अल-कौसर बुक शॉप शामिल हैं।

वारिपोरा में जामिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट में भी छानबीन:
कुपवाड़ा जिले के वारिपोरा में जामिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट में भी तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि गैर कानूनी गतिविधियों और जमात-ए-इस्लामी से संबंध की आशंका को लेकर मिली जानकारी पर यहां तलाशी ली गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed