Jammu Kashmir: श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद, पर्यटक बोले- बर्फ देखने आए थे, अब वही बन गई परेशानी
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बर्फबारी और फिसलन के कारण बंद रहने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंसे हुए हैं।
विस्तार
भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) दूसरे दिन भी बंद रहने से कश्मीर घाटी में सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं। यह राजमार्ग घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र ऑल-वेदर सड़क मार्ग है।
राजमार्ग बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान से आए पर्यटक कैलाश ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से श्रीनगर में फंसे हुए हैं। हम बर्फ देखने आए थे, लेकिन यही बर्फ हमारे लिए सजा बन गई। हमारे परिवार हमारा इंतजार कर रहे हैं, किसी भी तरह रास्ता खोला जाए।
कई पर्यटकों ने हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी की भी शिकायत की। उनका कहना है कि उड़ानें रद्द होने के बाद अब टिकट के दाम 20 से 25 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
एक अन्य पर्यटक मोहित शर्मा ने कहा कि मौसम में सुधार के बावजूद यातायात बहाल नहीं किया जा रहा है। हम घर लौटना चाहते हैं, लेकिन मजबूरी में यहां फंसे हैं। बजट से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।
कुछ पर्यटक इसे एक अलग अनुभव के रूप में भी देख रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर शिप्रा भारद्वाज ने कहा कि वह खुद को फंसा हुआ नहीं मानतीं। उन्होंने कहा हर कोई इतना सौभाग्यशाली नहीं होता कि बर्फ से ढकी घाटी में रुक सके। मैंने पहली बार अपने ऊपर बर्फ गिरते हुए महसूस किया।
मंगलवार को हुई बर्फबारी के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थीं जिन्हें बुधवार को मौसम साफ होने के बाद बहाल कर दिया गया। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी बर्फ जमने और फिसलन के कारण बंद है।
VIDEO | Jammu: Jammu–Srinagar National Highway closed due to snowfall and rain; traffic halted at Nagrota.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/hpwOAlBFag) pic.twitter.com/AIBMSgTNyE— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026