{"_id":"69792e851a034a1f8b0c0143","slug":"srinagar-republic-day-celebrate-bakshi-stadium-deupty-cm-surinder-chowdhary-chief-guest-srinagar-news-c-10-lko1027-821377-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: पूरी घाटी में फहराया तिरंगा, जोश के साथ मनाया गणतंत्र दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: पूरी घाटी में फहराया तिरंगा, जोश के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सलामी लेते उपमुख्यमंत्री। संवाद
विज्ञापन
- कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने ली परेड की सलामी
- कश्मीर में पुलिस, प्रशासन, कोर्ट, सरकारी और राजनीतिक कार्यालयों के अलावा जगह-जगह हुए कार्यक्रम
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। पूरी कश्मीर घाटी में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचच पुलिस और प्रशासन ने जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित सभी कार्यक्रमों के स्थानों पर शानदार परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
श्रीनगर में मुख्य कार्यक्रम बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया गया। स्टेडियम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस और पैरामिलिट्री कर्मियों की कड़ी सुरक्षा थी। स्टेडियम के एक किलोमीटर के दायरे में और उसके आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने स्टेडियम में तिरंगा फहराया। पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च-पास्ट में हिस्सा लिया और चौधरी को सलामी दी। लगभग 20,000 लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम लगभग भरा हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और श्रीनगर के सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायकों ने बख्शी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
वहीं डिविजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग ने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी से सलामी ली। इस कार्यक्रम में उपायुक्त अक्षय लाबरू सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस ने शहीदों के परिवारों से की मुलाकात
गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने शहीदों के परिजन से मुलाकात की। उनकी परेशानियों को सुना। परिवारों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरंतर समर्थन और एकजुटता का आश्वासन दिया गया। स्मरण और प्रशंसा के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में परिवारों को मिठाई और छोटे उपहार वितरित किए गए जो विभाग के शहीद नायकों और उनके प्रियजनों के साथ स्थायी बंधन को दर्शाते हैं।
हाईकोर्ट में मनाया गणतंत्र दिवस
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के श्रीनगर विंग में जज जस्टिस सिंधु शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में जज जस्टिस राहुल भारती, जस्टिस मोक्षा खजूरिया काजमी, जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी और जस्टिस शहजाद अजीम मौजूद रहे। हक नवाज जरगर, प्रिंसिपल जिला एंड सेशंस जज, श्रीनगर, न्यायिक अधिकारियों की टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के बीच मिठाइयां बांटकर किया गया।
बारामुला में मंत्री जावेद अहमद ने ली सलामी
- बारामुला में मुख्य समारोह जिला पुलिस लाइंस में हुआ। कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद डार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। सोपोर से विधायक इरशाद अहमद कर, वागूरा-क्रेरी से विधायक इरफान हाफिज लोन, उड़ी से विधायक सज्जाद अहमद, गुलमर्ग से विधायक फारूक अहमद शाह आदि मौजूद रहे। बारामुला में उपायुक्त मिंगा शेरपा ने डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में तिरंगा फहराया। एडीसी सैयद अल्ताफ हुसैन मुसवी, असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू, अरशद अहमद खान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला न्यायपालिका बारामुला में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश जवाद अहमद ने तिरंगा फहराया। अब्दुल कयूम मीर विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस, माजिद फारूक सब-जज, इमरान हनीफ विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थे। वहीं सोपोर में एडीसी शब्बीर रैना ने तिरंगा फहराया। पट्टन, उड़ी व टंगमर्ग में भी समारोह हुए।
- अनंतनाग में मुख्य कार्यक्रम शहीद हुमायूं मुजम्मिल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में हुआ। कैबिनेट सकीना इत्तू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ एसएसपी अमृतपाल सिंह भी थे। पुलिस और नागरिक प्रशासन के कर्मियों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक, डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज, उपायुक्त, डीडीसी अध्यक्ष, पुलिस, सेना, सीआरपीएफ अधिकारी मौजूद रहे।
- गांदरबल में मुख्य समारोह कमरियां स्टेडियम में आयोजित किया गया। डीडीसी अध्यक्ष नुजहत इश्तियाक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। उपायुक्त जतिन किशोर, एसएसपी खलील अहमद पोसवाल, एडीसी मंजूर अहमद, डीडीसी सदस्य, और जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इससे पहले, डिप्टी कमिश्नर ने मिनी सचिवालय और टाउन हॉल, गांदरबल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी तरह के समारोह पूरे जिले में उप-मंडल, ब्लॉक, तहसील, पंचायत स्तरों, सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए गए।
- कुपवाड़ा में मुख्य कार्यक्रम जिला पुलिस लाइंस में आयोजित किया गया, डीडीसी इरफान सुल्तान पंडितपोरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। डीडीसी वाइस चेयरपर्सन हाजी फारूक अहमद मीर, उपायुक्त श्रीकांत सुसे, एसएसपी सैयद अल-ताहिर गिलानी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले चेयरपर्सन, डीसी और एसएसपी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में उपायुक्त श्रीकांत सुसे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट में सलामी ली। हंदवाड़ा में एडीसी हंदवाड़ा, जावेद नसीम मसूदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उपलब्धि हासिल करने वालों को पुरस्कार दिए गए। एसडीएम लोलाब मुदस्सिर अहमद ने जीडीसी सोगाम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। करनाह सब-डिवीजन में तहसीलदार करनाह, मोहम्मद अमीन भट ने मिनी सचिवालय टंगधार में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- बडगाम में मुख्य कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। यहां उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट्ट ने मार्च-पास्ट की सलामी ली। इस दौरान पुलिस, सीआरपीएफ, होम गार्ड और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। कलाकारों और स्कूली बच्चों ने रूफ, देशभक्ति गीत, लोक गीत, भांगड़ा, बंद-पाथर सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
- बांदीपोरा में मुख्य समारोह एसके स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिला विकास परिषद के चेयरपर्सन अब्दुल गनी भट्ट ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। बांदीपोरा के विधायक निजामुद्दीन भट्ट, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज जीमा बशीर, डीसी इंदु कंवल चिब, एसएसपी एजाज अहमद जरगर व अन्य मौजूद रहे। इससे पहले डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा, इंदु कंवल चिब ने मिनी सचिवालय, बांदीपोरा और डिप्टी कमिश्नर के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- कुलगाम में राष्ट्रीय ध्वज जिला विकास परिषद के चेयरपर्सन मोहम्मद अफजल पर्रे ने फहराया। कार्यक्रम में उपायुक्त अथर आमिर खान, एसएसपी अनायत अली चौधरी व अन्य शामिल रहे। अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों को पुरस्कार दिए गए। वंदे मातरम राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन भी हुआ। मिनी सचिवालय में डिप्टी कमिश्नर कुलगाम अथर आमिर खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सब-डिवीजन डीएच पोरा में एसडीएम बशीर उल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- पुलवामा में जिला विकास परिषद अध्यक्ष, सैयद अब्दुल बारी अंद्राबी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च-पास्ट पर सलामी ली। कार्यक्रम में उपयुक्त डॉ. बशारत कयूम, एसएसपी तनुश्री, पुलिस, सेना, वायु सेना, अर्धसैनिक बलों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डीपीएल अवंतिपोरा और सब-डिवीजन त्राल में भी बड़े समारोह आयोजित किए गए। इसके अलावा, जिले भर में सब-डिविजनल मुख्यालयों, तहसील और ब्लॉक हल्कों, पंचायत घरों, किसान खिदमत घरों, जिला प्रशासन कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस स्टेशनों और अन्य पुलिस और सीआरपीएफ प्रतिष्ठानों में समारोह आयोजित किए गए।
- शोपियां में जिला पुलिस लाइंस में डीडीसी चेयरपर्सन बिलकीस जान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मार्च पास्ट पर सलामी ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, होम गार्ड, वन सुरक्षा बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस महिला विंग और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महमूद अहमद चौधरी, उपायुक्त शिशिर गुप्ता, एसएसपी मुश्ताक अहमद चौधरी व अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मेधावी छात्रों, नवप्रवर्तकों, युवा वैज्ञानिकों और खिलाड़ियों, मीडिया कर्मियों और अधिकारियों को विशेष पुरस्कार दिए गए। शोपियां के मिनी-सेक्रेटेरिएट में उपायुक्त शिशिर गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एसडीएम बिलाल अहमद ने जैनापोरा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Trending Videos
- कश्मीर में पुलिस, प्रशासन, कोर्ट, सरकारी और राजनीतिक कार्यालयों के अलावा जगह-जगह हुए कार्यक्रम
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। पूरी कश्मीर घाटी में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचच पुलिस और प्रशासन ने जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित सभी कार्यक्रमों के स्थानों पर शानदार परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
श्रीनगर में मुख्य कार्यक्रम बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया गया। स्टेडियम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस और पैरामिलिट्री कर्मियों की कड़ी सुरक्षा थी। स्टेडियम के एक किलोमीटर के दायरे में और उसके आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने स्टेडियम में तिरंगा फहराया। पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च-पास्ट में हिस्सा लिया और चौधरी को सलामी दी। लगभग 20,000 लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम लगभग भरा हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और श्रीनगर के सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायकों ने बख्शी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं डिविजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग ने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी से सलामी ली। इस कार्यक्रम में उपायुक्त अक्षय लाबरू सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस ने शहीदों के परिवारों से की मुलाकात
गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने शहीदों के परिजन से मुलाकात की। उनकी परेशानियों को सुना। परिवारों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरंतर समर्थन और एकजुटता का आश्वासन दिया गया। स्मरण और प्रशंसा के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में परिवारों को मिठाई और छोटे उपहार वितरित किए गए जो विभाग के शहीद नायकों और उनके प्रियजनों के साथ स्थायी बंधन को दर्शाते हैं।
हाईकोर्ट में मनाया गणतंत्र दिवस
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के श्रीनगर विंग में जज जस्टिस सिंधु शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में जज जस्टिस राहुल भारती, जस्टिस मोक्षा खजूरिया काजमी, जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी और जस्टिस शहजाद अजीम मौजूद रहे। हक नवाज जरगर, प्रिंसिपल जिला एंड सेशंस जज, श्रीनगर, न्यायिक अधिकारियों की टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के बीच मिठाइयां बांटकर किया गया।
बारामुला में मंत्री जावेद अहमद ने ली सलामी
- बारामुला में मुख्य समारोह जिला पुलिस लाइंस में हुआ। कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद डार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। सोपोर से विधायक इरशाद अहमद कर, वागूरा-क्रेरी से विधायक इरफान हाफिज लोन, उड़ी से विधायक सज्जाद अहमद, गुलमर्ग से विधायक फारूक अहमद शाह आदि मौजूद रहे। बारामुला में उपायुक्त मिंगा शेरपा ने डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में तिरंगा फहराया। एडीसी सैयद अल्ताफ हुसैन मुसवी, असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू, अरशद अहमद खान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला न्यायपालिका बारामुला में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश जवाद अहमद ने तिरंगा फहराया। अब्दुल कयूम मीर विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस, माजिद फारूक सब-जज, इमरान हनीफ विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थे। वहीं सोपोर में एडीसी शब्बीर रैना ने तिरंगा फहराया। पट्टन, उड़ी व टंगमर्ग में भी समारोह हुए।
- अनंतनाग में मुख्य कार्यक्रम शहीद हुमायूं मुजम्मिल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में हुआ। कैबिनेट सकीना इत्तू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ एसएसपी अमृतपाल सिंह भी थे। पुलिस और नागरिक प्रशासन के कर्मियों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक, डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज, उपायुक्त, डीडीसी अध्यक्ष, पुलिस, सेना, सीआरपीएफ अधिकारी मौजूद रहे।
- गांदरबल में मुख्य समारोह कमरियां स्टेडियम में आयोजित किया गया। डीडीसी अध्यक्ष नुजहत इश्तियाक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। उपायुक्त जतिन किशोर, एसएसपी खलील अहमद पोसवाल, एडीसी मंजूर अहमद, डीडीसी सदस्य, और जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इससे पहले, डिप्टी कमिश्नर ने मिनी सचिवालय और टाउन हॉल, गांदरबल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी तरह के समारोह पूरे जिले में उप-मंडल, ब्लॉक, तहसील, पंचायत स्तरों, सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए गए।
- कुपवाड़ा में मुख्य कार्यक्रम जिला पुलिस लाइंस में आयोजित किया गया, डीडीसी इरफान सुल्तान पंडितपोरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। डीडीसी वाइस चेयरपर्सन हाजी फारूक अहमद मीर, उपायुक्त श्रीकांत सुसे, एसएसपी सैयद अल-ताहिर गिलानी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले चेयरपर्सन, डीसी और एसएसपी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में उपायुक्त श्रीकांत सुसे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट में सलामी ली। हंदवाड़ा में एडीसी हंदवाड़ा, जावेद नसीम मसूदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उपलब्धि हासिल करने वालों को पुरस्कार दिए गए। एसडीएम लोलाब मुदस्सिर अहमद ने जीडीसी सोगाम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। करनाह सब-डिवीजन में तहसीलदार करनाह, मोहम्मद अमीन भट ने मिनी सचिवालय टंगधार में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- बडगाम में मुख्य कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। यहां उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट्ट ने मार्च-पास्ट की सलामी ली। इस दौरान पुलिस, सीआरपीएफ, होम गार्ड और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। कलाकारों और स्कूली बच्चों ने रूफ, देशभक्ति गीत, लोक गीत, भांगड़ा, बंद-पाथर सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
- बांदीपोरा में मुख्य समारोह एसके स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिला विकास परिषद के चेयरपर्सन अब्दुल गनी भट्ट ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। बांदीपोरा के विधायक निजामुद्दीन भट्ट, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज जीमा बशीर, डीसी इंदु कंवल चिब, एसएसपी एजाज अहमद जरगर व अन्य मौजूद रहे। इससे पहले डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा, इंदु कंवल चिब ने मिनी सचिवालय, बांदीपोरा और डिप्टी कमिश्नर के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- कुलगाम में राष्ट्रीय ध्वज जिला विकास परिषद के चेयरपर्सन मोहम्मद अफजल पर्रे ने फहराया। कार्यक्रम में उपायुक्त अथर आमिर खान, एसएसपी अनायत अली चौधरी व अन्य शामिल रहे। अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों को पुरस्कार दिए गए। वंदे मातरम राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन भी हुआ। मिनी सचिवालय में डिप्टी कमिश्नर कुलगाम अथर आमिर खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सब-डिवीजन डीएच पोरा में एसडीएम बशीर उल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- पुलवामा में जिला विकास परिषद अध्यक्ष, सैयद अब्दुल बारी अंद्राबी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च-पास्ट पर सलामी ली। कार्यक्रम में उपयुक्त डॉ. बशारत कयूम, एसएसपी तनुश्री, पुलिस, सेना, वायु सेना, अर्धसैनिक बलों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डीपीएल अवंतिपोरा और सब-डिवीजन त्राल में भी बड़े समारोह आयोजित किए गए। इसके अलावा, जिले भर में सब-डिविजनल मुख्यालयों, तहसील और ब्लॉक हल्कों, पंचायत घरों, किसान खिदमत घरों, जिला प्रशासन कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस स्टेशनों और अन्य पुलिस और सीआरपीएफ प्रतिष्ठानों में समारोह आयोजित किए गए।
- शोपियां में जिला पुलिस लाइंस में डीडीसी चेयरपर्सन बिलकीस जान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मार्च पास्ट पर सलामी ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, होम गार्ड, वन सुरक्षा बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस महिला विंग और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महमूद अहमद चौधरी, उपायुक्त शिशिर गुप्ता, एसएसपी मुश्ताक अहमद चौधरी व अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मेधावी छात्रों, नवप्रवर्तकों, युवा वैज्ञानिकों और खिलाड़ियों, मीडिया कर्मियों और अधिकारियों को विशेष पुरस्कार दिए गए। शोपियां के मिनी-सेक्रेटेरिएट में उपायुक्त शिशिर गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एसडीएम बिलाल अहमद ने जैनापोरा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन