{"_id":"6974c0147995007ffc025029","slug":"indian-army-rescues-critically-ill-new-mother-from-snowbound-lolab-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुपवाड़ा में मेडिकल इमरजेंसी: बर्फीली तूफान... रास्ता बंद, सेना ने लोलाब से बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुपवाड़ा में मेडिकल इमरजेंसी: बर्फीली तूफान... रास्ता बंद, सेना ने लोलाब से बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार
भारी बर्फबारी के बीच सेना और 108 एंबुलेंस सेवा ने कुपवाड़ा और शोपियां में फंसे मरीजों, जिसमें गर्भवती महिला भी शामिल थी उन्हे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।
सेना ने लोलाब से बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारी बर्फबारी के बाद मुश्किल हालातों में सेना, पुलिस और स्वास्थ्य एजेंसियां अपने कर्तव्य के पथ पर डटे हैं। एक ओर जहां सेना लगातार मुसीबत में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा रही है, वहीं पुलिस और अन्य विभाग भी लोगों की मदद के लिए जुटे हैं।
Trending Videos
शुक्रवार मध्य रात्रि भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के बर्फ से प्रभावित वार्नो इलाके में मेडिकल इमरजेंसी में मरीज को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इससे बीमार महिला की जान बचाने में मदद मिली। अधिकारियों के अनुसार 27 साल की महिला जिसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था, उसके दूरदराज के गांव में उसके घर से सोगम के सरकारी सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया गया। भारी बर्फबारी और खतरनाक रास्तों से जूझते हुए, सेना के जवानों ने मौके पर ही तुरंत मेडिकल मदद दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं शोपियां के शिरमला सेडो चेक और पुंजरा गांव में भारी बर्फबारी के बीच 108 इमरजेंसी वाहन ने तीन मरीजों को कड़ी मशक्कत के बाद समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों के अनुसार एंबुलेंस ने शिरमला गांव की एक गर्भवती महिला को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसने एक स्वस्थ लड़की को जन्म दिया। वहीं नाईदगाम के एक हृदयाघात मरीज और गांव टूक्रू के एक ट्रॉमा मरीज को भी निकाला गया और जिला अस्पताल शोपियां में स्थानांतरित किया गया। भारी बर्फबारी के दौरान 108 सेवा की समय पर तैनाती महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
बर्फबारी में मदद के साथ पेट्रोलिंग और नाका चेकिंग भी कर रही पुलिसश्रीनगर। बर्फबारी और खराब मौसम के बीच बडगाम पुलिस हाई अलर्ट पर है। लोगों की मदद के बीच शनिवार को भी सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नाका चेकिंग, पेट्रोलिंग और लोगों की मदद जारी रखी। पुलिस कर्मियों को मुख्य जगहों और संवेदनशील पॉइंट्स पर तैनात किया गया था, जहां उन्होंने ट्रैफिक को कंट्रोल किया, फंसी हुई गाड़ियों की मदद की और बर्फ से ढकी और फिसलन भरी सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही को आसान बनाया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लोगों को तुरंत मदद देने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग की गई। बडगाम पुलिस नागरिकों को सलाह देती है कि बर्फबारी के दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचें, आधिकारिक सलाह का पालन करें और निश्चिंत रहें कि पुलिस की मदद 24 घंटे उपलब्ध है।