सरकारी नौकरी की आड़ में आतंक से रिश्ते: आतंकवाद से जुड़े पांच कर्मचारी बर्खास्त, एलजी सिन्हा ने दिखाई सख्ती
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी लिंक के संदेह में पांच सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। अब तक प्रशासन ने 85 कर्मचारियों को आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में सेवा से हटाया है।
विस्तार
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल ने आतंकवाद से जुड़े संदेह के चलते पांच सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार, ये कर्मचारी अलग-अलग विभागों में कार्यरत थे और उनके खिलाफ सुरक्षा जांच में आतंक संबंधी संदेह पाया गया।
सेवा समाप्त किए गए कर्मचारियों में मोहम्मद इश्फाक (शिक्षक), तारिक अहमद शाह (प्रयोगशाला तकनीशियन), बशीर अहमद मीर (असिस्टेंट लाइनमैन), फारूक अहमद भट्ट (वन विभाग फील्ड वर्कर) और मोहम्मद यूसुफ (स्वास्थ्य विभाग चालक) शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह कदम जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी सुरक्षा जांच और आतंकवाद विरोधी नियमों के तहत जारी रहेगी।