{"_id":"68c9306cfcbf10c1b302eba8","slug":"old-terrorist-hideout-busted-in-qazigund-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: कुलगाम के काजीगुंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुराना आतंकी ठिकाना बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: कुलगाम के काजीगुंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुराना आतंकी ठिकाना बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान एक पुराना आतंकी ठिकाना बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई और क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

कुलगाम आतंकी ठिकाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में स्थित चुराट गांव में सुरक्षाबलों ने एक पुराना आतंकी ठिकाना बरामद किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई।

Trending Videos
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने चुराट गांव में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गांव में एक पुराना छिपा हुआ आतंकी ठिकाना मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने बताया कि ठिकाने को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया, जबकि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आसपास कोई और संदिग्ध गतिविधि न हो। दक्षिण कश्मीर के इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि शांति व्यवस्था को बनाए रखा जा सके और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।