{"_id":"68edf128a7a0f1578e0fb0df","slug":"raids-on-homes-of-four-accused-linked-to-jamaat-and-hurriyat-banned-books-seized-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: जमात व हुर्रियत से जुड़े चार आरोपियों के घर छापा, अलगाववादी संगठनों से जुड़ी किताबें और तस्वीरें बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: जमात व हुर्रियत से जुड़े चार आरोपियों के घर छापा, अलगाववादी संगठनों से जुड़ी किताबें और तस्वीरें बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी और हुर्रियत कांफ्रेंस से जुड़े चार आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित किताबें और अलगाववादी सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई घाटी में आतंक और अलगाववाद के नेटवर्क को खत्म करने के अभियान का हिस्सा है।

श्रीनगर में एक आरोपी के घर में छापे के दौरान जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) और हुर्रियत कांफ्रेंस से जुड़े चार आरोपियों के घरों में छापे मारे। पुलिस ने यहां से प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों से जुड़ी किताबें, तस्वीरों सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुश्ताक अहमद भट उर्फ गोगा शाहिब उर्फ मुश्ताकुल इस्लाम निवासी काशी मोहल्ला बटमालू, अशरफ सेहराई निवासी बघाट और जमीर अहमद शेख निवासी गुलशन लगर नौगाम के घर को खंगाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन तीनों के अलावा पुलिस ने एनआईए की हिरासत में मौजूद मेहराजुद्दीन कलवाल उर्फ राज कलवाल निवासी रैनावारी कलवाल मोहल्ला ए/पी हमजा कॉलोनी केनिहामा के घर में भी छापा मारा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई घाटी में आतंक और अलगाववादी तंत्र को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक व्यापक अभियान का हिस्सा है जिसके तहत उनके समर्थक, ढांचों और नेटवर्क को निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि गैरकानूनी या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।