{"_id":"6975361170f73ca7ec0f2ebf","slug":"srinagar-army-help-pregnant-woman-kupwara-roads-close-srinagar-news-c-10-lko1027-819592-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: सेना ने लोलाब से बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: सेना ने लोलाब से बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाया
विज्ञापन
शोपियां में मरीजों को ले जाती 108 एंबुलेंस सेवा। स्रोत स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
- शोपियां में 108 एंबुलेंस सेवा ने गर्भवती और अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाया
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। भारी बर्फबारी के बाद पैदा हुए मुश्किल हालात में सेना, पुलिस और स्वास्थ्य एजेंसियां कर्तव्य के पथ पर डटी हुई हैं। एक ओर जहां सेना लगातार मुसीबत में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा रही है वहीं पुलिस और अन्य विभाग भी लोगों की मदद के लिए जुटे हैं।
शुक्रवार की मध्यरात्रि सेना ने कुपवाड़ा जिले के लोलाब के बर्फ से प्रभावित वार्नो इलाके से एक मरीज को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इससे बीमार महिला की जान बचाने में मदद मिली। अधिकारियों के अनुसार 27 साल की महिला जिसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था उसे घर से सोगम के उप जिला अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया गया। भारी बर्फबारी और खतरनाक रास्तों से जूझते हुए सेना के जवानों ने मौके पर ही महिला को तुरंत मेडिकल मदद दी।
उधर शोपियां के शिरमला सेडो चेक और पुंजरा गांव में 108 इमरजेंसी वाहन ने तीन मरीजों को कड़ी मशक्कत के बाद समय पर अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों के अनुसार एंबुलेंस ने शिरमला गांव की एक गर्भवती महिला को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने एक स्वस्थ लड़की को जन्म दिया। वहीं नाईदगाम के एक हृदयाघात मरीज और गांव टूक्रू के एक ट्रॉमा मरीज को भी निकाला गया और शोपियां अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। भारी बर्फबारी के दौरान 108 सेवा की समय पर तैनाती महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
मदद के साथ पेट्रोलिंग और नाका चेकिंग भी कर रही पुलिस
बर्फबारी और खराब मौसम के बीच बडगाम पुलिस हाई अलर्ट पर है। लोगों की मदद के बीच शनिवार को भी सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नाका चेकिंग, पेट्रोलिंग और लोगों की मदद पुलिस ने जारी रखी। पुलिस कर्मियों को मुख्य जगहों और संवेदनशील पॉइंट्स पर तैनात किया गया था जहां उन्होंने ट्रैफिक को कंट्रोल किया। फंसी हुई गाड़ियों की मदद की और बर्फ से ढकी और फिसलन भरी सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही को आसान बनाया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लोगों को तुरंत मदद देने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग की गई।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। भारी बर्फबारी के बाद पैदा हुए मुश्किल हालात में सेना, पुलिस और स्वास्थ्य एजेंसियां कर्तव्य के पथ पर डटी हुई हैं। एक ओर जहां सेना लगातार मुसीबत में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा रही है वहीं पुलिस और अन्य विभाग भी लोगों की मदद के लिए जुटे हैं।
शुक्रवार की मध्यरात्रि सेना ने कुपवाड़ा जिले के लोलाब के बर्फ से प्रभावित वार्नो इलाके से एक मरीज को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इससे बीमार महिला की जान बचाने में मदद मिली। अधिकारियों के अनुसार 27 साल की महिला जिसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था उसे घर से सोगम के उप जिला अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया गया। भारी बर्फबारी और खतरनाक रास्तों से जूझते हुए सेना के जवानों ने मौके पर ही महिला को तुरंत मेडिकल मदद दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर शोपियां के शिरमला सेडो चेक और पुंजरा गांव में 108 इमरजेंसी वाहन ने तीन मरीजों को कड़ी मशक्कत के बाद समय पर अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों के अनुसार एंबुलेंस ने शिरमला गांव की एक गर्भवती महिला को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने एक स्वस्थ लड़की को जन्म दिया। वहीं नाईदगाम के एक हृदयाघात मरीज और गांव टूक्रू के एक ट्रॉमा मरीज को भी निकाला गया और शोपियां अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। भारी बर्फबारी के दौरान 108 सेवा की समय पर तैनाती महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
मदद के साथ पेट्रोलिंग और नाका चेकिंग भी कर रही पुलिस
बर्फबारी और खराब मौसम के बीच बडगाम पुलिस हाई अलर्ट पर है। लोगों की मदद के बीच शनिवार को भी सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नाका चेकिंग, पेट्रोलिंग और लोगों की मदद पुलिस ने जारी रखी। पुलिस कर्मियों को मुख्य जगहों और संवेदनशील पॉइंट्स पर तैनात किया गया था जहां उन्होंने ट्रैफिक को कंट्रोल किया। फंसी हुई गाड़ियों की मदद की और बर्फ से ढकी और फिसलन भरी सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही को आसान बनाया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लोगों को तुरंत मदद देने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग की गई।