सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Srinagar, Three Feet Snow, Baramulla Peoples Face Problems

Srinagar News: बारामुला के ऊपरी क्षेत्रों में तीन फीट तक बर्फबारी बनी मुसीबत

विज्ञापन
Srinagar, Three Feet Snow, Baramulla Peoples Face Problems
बारामुला में बर्फ में फंसे वाहन निकलवाती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
- सड़कों और वाहनों पर बर्फ की मोटी परत जमी
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी



बारामुला। जिले के ऊपरी क्षेत्रों में लगभग तीन फीट की बर्फबारी होने के चलते कई क्षेत्रों में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। जिले के रफियाबाद के पांजुल्ला क्षेत्र में भारी बर्फबारी से सड़कों के किनारे और खुले स्थानों पर खड़े वाहन बर्फ की मोटी परतों में पूरी तरह से दब गए हैं।
स्थानीय लोगों को बर्फ हटाने के लिए कुदाल और अन्य उपकरणों का उपयोग करते हुए देखा गया। सड़क संपर्क भी प्रभावित हुआ है। तापमान में गिरावट के चलते सर्दी और बढ़ गई है। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और बर्फ हटाने के चल रहे कार्यों में सहयोग करने का अनुरोध किया है ताकि अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को दोबारा से पटरी पर लाया जा सके। मौजूदा समय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन



टंगमर्ग-गुलमर्ग मार्ग के दोनों ओर फंसे रहे पर्यटक, 1600 लोगों को सुरक्षित निकाला
टंगमर्ग और गुलमर्ग क्षेत्र में बर्फ जमा होने के कारण शनिवार को आने-जाने वाले लोगों के साथ पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को निलंबित करना जरूरी हो गया। काफी संख्या में पर्यटक टंगमर्ग-गुलमर्ग मार्ग के दोनों ओर फंसे रहे। पुलिस ने लगभग 1600 पर्यटकों की सुरक्षित निकाला जबकि एक हजार पर्यटकों को टंगमर्ग से सुरक्षित गुलमर्ग तक पहुंचाया। इस दौरान श्रीनगर की ओर जा रहे 600 पर्यटकों को सहायता प्रदान की गई। एकतरफा मार्ग के माध्यम से 10 से 12 वाहनों के बैचों को ऊपर और नीचे की दिशा में वैकल्पिक रूप से जीटी रोड पर आवाजाही के लिए सुविधा दी गई। सभी वाहनों में एंटी-स्किड चेन से लैस कर निकाला गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि केवल वही वाहन जिनमें एंटी-स्लिप चेन लगी हो और जो सुरक्षा मानकों का पालन करते हों, इस मार्ग पर प्रवेश कर सकते हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed