{"_id":"694842d5008a6d643708ccd4","slug":"srinagar-jan-darbar-cancel-mp-rahulla-mehdi-srinagar-news-c-10-lko1027-792150-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: खानसाहिब में कल लगने वाला सांसद का जन दरबार रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: खानसाहिब में कल लगने वाला सांसद का जन दरबार रद्द
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। सांसद आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने मंगलवार को खानसाहिब में होने वाले जन दरबार को रद्द कर दिया है। रविवार को उनके कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि सांसद श्रीनगर की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को खानसाहिब टाउन हॉल में होने वाले जन दरबार के बारे में बताया गया था। सूचित किया जाता है कि उपरोक्त कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है क्योंकि रुहुल्ला खराब मौसम की स्थिति के कारण दिल्ली से कश्मीर यात्रा नहीं कर पाए। निर्धारित उड़ान रद्द हो गई। इस कार्यक्रम की संशोधित तिथि के बारे में उचित समय पर अलग से सूचित किया जाएगा।
रुहुल्ला ने किया उड़ान रद्द होने का ट्वीट
आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी के कार्यालय से रविवार को उनकी उड़ान रद्द होने का एक्स पर ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया कि सांसद को आज आरक्षण से जुड़े मुद्दों से संबंधित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से कश्मीर जाना था। खराब मौसम के कारण फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रा नहीं हो पाई। नतीजतन 23 दिसंबर के लिए पहले से तय कार्यक्रम को अब री-शेड्यूल कर दिया गया है। नई तारीख जल्द ही छात्रों और छात्र कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद आधिकारिक चैनलों के माध्यम से बताई जाएगी। ब्यूरो
Trending Videos
रुहुल्ला ने किया उड़ान रद्द होने का ट्वीट
आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी के कार्यालय से रविवार को उनकी उड़ान रद्द होने का एक्स पर ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया कि सांसद को आज आरक्षण से जुड़े मुद्दों से संबंधित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से कश्मीर जाना था। खराब मौसम के कारण फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रा नहीं हो पाई। नतीजतन 23 दिसंबर के लिए पहले से तय कार्यक्रम को अब री-शेड्यूल कर दिया गया है। नई तारीख जल्द ही छात्रों और छात्र कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद आधिकारिक चैनलों के माध्यम से बताई जाएगी। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन