{"_id":"69484527b37a347d0902cb87","slug":"srinagar-mugal-road-closed-snowfall-bandipora-gurej-marg-closed-srinagar-news-c-10-lko1027-791742-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानों में बारिश, मुगल रोड और बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानों में बारिश, मुगल रोड और बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद
विज्ञापन
पीर की गली और मुगल रोड पर हुई बर्फबारी। संवाद
विज्ञापन
चिल्ले-कलां का आगाज
कारगिल व द्रास में भारी बर्फबारी, जोजिला दर्रे पर बाधित हो सकता है यातायात
-मैदानी इलाकों में दिनभर रुक-रुककर होती रही बारिश, कश्मीर घाटी में बढ़ी सर्दी
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के सबसे कठिन 40 दिनों की अवधि चिल्ले-कलां की शुरुआत रविवार को पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ हुई। पीर की गली में हिमपात के चलते मुगल रोड बंद कर दिया गया है। गुरेज में भी बर्फबारी हुई है। इसके बाद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग भी बंद कर दिया गया है। लद्दाख के कारगिल और द्रास समेत कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण जोजिला दर्रे पर यातायात बाधित होने की आशंका है। जोजिला में करीब एक फीट तक बर्फ गिरी है। माैसम विभाग ने सोमवार को भी हिमपात के आसार जताए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुगल रोड को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। यह सड़क शोपियां जिले को राजोरी और पुंछ से जोड़ती है। सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई है जिससे वाहनों का चलना असुरक्षित है। मौसम में सुधार होते ही सड़क साफ करने का कार्य शुरू किया जाएगा। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी बर्फबारी का असर देखा जा रहा है। 86 किलोमीटर लंबी बांदीपोरा-गुरेज सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शनिवार रात से शुरू हुई बर्फबारी के कारण रविवार सुबह आठ बजे तक इस मार्ग पर करीब 4-5 इंच बर्फ जमा हो गई है। बांदीपोरा जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से गुरेज की ओर अनावश्यक यात्रा न करने का आग्रह किया है।
पर्यटन स्थलों पर बढ़ी ठंड
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग से भी हल्की बर्फबारी हुई है। हिमपात के कारण पूरी घाटी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे कड़ाके की ठंड का अहसास बढ़ गया है।
किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग राजमार्ग आज भी बंद
ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर यातायात सोमवार को भी बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें।
बर्फ से ढके इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह
प्रशासन ने बर्फबारी से प्रभावित सड़कों को साफ करने के लिए मशीनों और सफाई कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है। बर्फ से ढके और संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सड़क की स्थिति और मौसम के अपडेट की पुष्टि करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
वैष्णों देवी : हेलिकाॅप्टर सेवा बाधित रही
कटड़ा। धर्मनगरी सहित मां वैष्णो देवी के दरबार में रविवार को दिन भर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर 2 बजे के बाद तेज हवा और बारिश के कारण बाधित रही। ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संवाद
Trending Videos
कारगिल व द्रास में भारी बर्फबारी, जोजिला दर्रे पर बाधित हो सकता है यातायात
-मैदानी इलाकों में दिनभर रुक-रुककर होती रही बारिश, कश्मीर घाटी में बढ़ी सर्दी
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के सबसे कठिन 40 दिनों की अवधि चिल्ले-कलां की शुरुआत रविवार को पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ हुई। पीर की गली में हिमपात के चलते मुगल रोड बंद कर दिया गया है। गुरेज में भी बर्फबारी हुई है। इसके बाद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग भी बंद कर दिया गया है। लद्दाख के कारगिल और द्रास समेत कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण जोजिला दर्रे पर यातायात बाधित होने की आशंका है। जोजिला में करीब एक फीट तक बर्फ गिरी है। माैसम विभाग ने सोमवार को भी हिमपात के आसार जताए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुगल रोड को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। यह सड़क शोपियां जिले को राजोरी और पुंछ से जोड़ती है। सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई है जिससे वाहनों का चलना असुरक्षित है। मौसम में सुधार होते ही सड़क साफ करने का कार्य शुरू किया जाएगा। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी बर्फबारी का असर देखा जा रहा है। 86 किलोमीटर लंबी बांदीपोरा-गुरेज सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शनिवार रात से शुरू हुई बर्फबारी के कारण रविवार सुबह आठ बजे तक इस मार्ग पर करीब 4-5 इंच बर्फ जमा हो गई है। बांदीपोरा जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से गुरेज की ओर अनावश्यक यात्रा न करने का आग्रह किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यटन स्थलों पर बढ़ी ठंड
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग से भी हल्की बर्फबारी हुई है। हिमपात के कारण पूरी घाटी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे कड़ाके की ठंड का अहसास बढ़ गया है।
किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग राजमार्ग आज भी बंद
ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर यातायात सोमवार को भी बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें।
बर्फ से ढके इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह
प्रशासन ने बर्फबारी से प्रभावित सड़कों को साफ करने के लिए मशीनों और सफाई कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है। बर्फ से ढके और संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सड़क की स्थिति और मौसम के अपडेट की पुष्टि करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
वैष्णों देवी : हेलिकाॅप्टर सेवा बाधित रही
कटड़ा। धर्मनगरी सहित मां वैष्णो देवी के दरबार में रविवार को दिन भर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर 2 बजे के बाद तेज हवा और बारिश के कारण बाधित रही। ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संवाद