{"_id":"69484438d32fa607b50ae9cb","slug":"srinagar-snowfall-gulmarg-tourist-reached-srinagar-news-c-10-lko1027-792122-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: मौसम का लुत्फ लेने कश्मीर पहुंच रहे सैलानी, बर्फबारी ने लुभाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: मौसम का लुत्फ लेने कश्मीर पहुंच रहे सैलानी, बर्फबारी ने लुभाया
विज्ञापन
चिल्ले कलां के पहले दिन गुलमर्ग में बर्फबारी के दौरान पर्यटक। संवाद
विज्ञापन
- गुलमर्ग में बर्फ के बीच सेल्फी लेते और राइडिंग करते दिखाई दिए पर्यटक
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। एक ओर घाटी का सबसे सर्द समय शुरू हो गया है, वहीं पर्यटकों के लिए यह बड़ा आकर्षण है। कश्मीर की सर्दी में छुट्टी मनाने आए सैलानियों को प्रकृति ने बर्फ का उपहार दिया। पर्यटक इससे प्रफुल्लित नजर आए। गुलमर्ग व सोनमर्ग में बर्फ के बीच अठखेलियों के अलावा श्रीनगर की सर्दी भी पर्यटकों को लुभा रही है।
गुलमर्ग में देर रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। घाटी में मौजूद पर्यटक बर्फ की खबर के बाद यहां खिंचे चले आए। सुबह से गंडोला फेज-1 पर काफी भीड़ देखने को मिली। गंडोला की सवारी के लिए लगी लाइन ही पर्यटकों की उत्कंठा को जाहिर कर रही थी।
गंडोला फेज-1 पर दिल्ली से आई महिमा गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले परिवार के साथ श्रीनगर पहुंची थीं। रविवार को बर्फबारी की खबर के बाद फाैरन यहां आने का प्लान बनाया और कैब लेकर यहां आ गए। कश्मीर की सर्दी का लुत्फ लेने आए थे, बर्फबारी ने तो मजा दोगुना कर दिया।
कोलकाता के पर्यटक रविंदर ने बताया कि उम्मीद थी बर्फबारी की और यह पूरी हुई। काफी अच्छा लग रहा हैं। यहां परिवार के साथ आए हैं। बच्चों की बर्फ से खेलने की ख्वाहिश पूरी हो गई। रविवार सुबह रिमझिम बारिश के बीच श्रीनगर की डल झील में शिकारे की सैर करने पहुंचे गाजियाबाद के सुशील कुमार ने बताया कि विगत शनिवार को ही यहां पहुंचे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी की खबर के बाद अब सोमवार को गुलमर्ग का कार्यक्रम बनाएंगे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। एक ओर घाटी का सबसे सर्द समय शुरू हो गया है, वहीं पर्यटकों के लिए यह बड़ा आकर्षण है। कश्मीर की सर्दी में छुट्टी मनाने आए सैलानियों को प्रकृति ने बर्फ का उपहार दिया। पर्यटक इससे प्रफुल्लित नजर आए। गुलमर्ग व सोनमर्ग में बर्फ के बीच अठखेलियों के अलावा श्रीनगर की सर्दी भी पर्यटकों को लुभा रही है।
गुलमर्ग में देर रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। घाटी में मौजूद पर्यटक बर्फ की खबर के बाद यहां खिंचे चले आए। सुबह से गंडोला फेज-1 पर काफी भीड़ देखने को मिली। गंडोला की सवारी के लिए लगी लाइन ही पर्यटकों की उत्कंठा को जाहिर कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंडोला फेज-1 पर दिल्ली से आई महिमा गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले परिवार के साथ श्रीनगर पहुंची थीं। रविवार को बर्फबारी की खबर के बाद फाैरन यहां आने का प्लान बनाया और कैब लेकर यहां आ गए। कश्मीर की सर्दी का लुत्फ लेने आए थे, बर्फबारी ने तो मजा दोगुना कर दिया।
कोलकाता के पर्यटक रविंदर ने बताया कि उम्मीद थी बर्फबारी की और यह पूरी हुई। काफी अच्छा लग रहा हैं। यहां परिवार के साथ आए हैं। बच्चों की बर्फ से खेलने की ख्वाहिश पूरी हो गई। रविवार सुबह रिमझिम बारिश के बीच श्रीनगर की डल झील में शिकारे की सैर करने पहुंचे गाजियाबाद के सुशील कुमार ने बताया कि विगत शनिवार को ही यहां पहुंचे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी की खबर के बाद अब सोमवार को गुलमर्ग का कार्यक्रम बनाएंगे।