Jammu Kashmir Terriost: एलओसी पार से कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबल अलर्ट पर
बीएसएफ ने बताया कि एलओसी पार लॉन्च पैड्स पर आतंकी कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं, लेकिन सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं। इस साल अब तक घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम की गई हैं और बर्फबारी से पहले सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
विस्तार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लॉन्च पैड्स पर कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने की ताक में बैठे हैं। सुरक्षाबल सतर्क हैं और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।
बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) अशोक यादव ने हुमहामा स्थित कश्मीर फ्रंटियर के मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सर्दियों के शुरू होने से पहले घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं। यादव ने कहा कि बर्फबारी से पहले हमेशा घुसपैठ की कोशिशें होती हैं। अभी लगभग दो महीने बाकी हैं और नवंबर तक घुसपैठ की संभावना बनी रहती है क्योंकि आतंकियों पता है कि अगले छह महीने तक उनके पास कम मौके होंगे। इसलिए वे हमेशा घुसपैठ की कोशिश करते हैं लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण घुसपैठ करना बहुत मुश्किल है।
आईजी अशोक यादव ने कहा कि आतंकवादी एलओसी के पार लॉन्च पैड्स पर घाटी में घुसपैठ करने के मौके की तलाश में बैठे हैं। बांदीपोरा और कुपवाड़ा सेक्टरों में हमारे जिम्मेदारी वाले क्षेत्र (एओआर) के सामने नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड्स पर आतंकवादी मौजूद हैं। वे घुसपैठ के मौके की तलाश में हैं लेकिन सुरक्षा बहुत कड़ी है। कभी-कभी वे खराब मौसम का इंतजार करते हैं। इसलिए कोशिशें हमेशा होती रहती हैं लेकिन हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार और सतर्क हैं।
इस साल घुसपैठ की दो कोशिशें की गईं नाकाम
यादव ने कहा कि सेना और बीएसएफ सतर्क हैं। उच्च तकनीक वाले निगरानी उपकरणों की मदद से नियंत्रण रेखा पर अच्छी तरह से नियंत्रण बनाए हुए हैं। सेना के साथ हम नियंत्रण रेखा पर अच्छी तरह से तालमेल बनाए हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम किया है। नई कार्यप्रणाली और नए निगरानी उपकरणों के कारण हमारे एओआर में घुसपैठ करना बहुत मुश्किल है।
आतंकी घुसपपैठ का प्रयास करते हैं तो मारे जाएंगे
पाकिस्तान हमेशा जम्मू-कश्मीर में आशंति फैलाने की फिराक में रहता है। आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने से लेकर उनकी वित्तीय मदद देने में पाकिस्तान का हाथ रहता है। हमारे सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्कता बर्तनी होगी। आतंकवादी बर्फबारी के सीजन में एलओसी से घुसपैठ की फिराक में रहते हैं लेकिन उनके मंसूबों को विफल करना होगा। हमारी सुरक्षा कड़ी है। आतंकी अगर ऐसा प्रयास करते हैं तो मारे जाएंगे।
कर्नल सुशील पठानिया, सेवानिवृत्त