{"_id":"69484a284b931b23550b0b7a","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1001-130833-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: सम्मेलन में हिंदुओं को एकजुट होने का किया आह्वान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: सम्मेलन में हिंदुओं को एकजुट होने का किया आह्वान
विज्ञापन
विज्ञापन
रियासी। स्थानीय रामलीला मैदान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन केशव बस्ती की तरफ से किया गया। कार्यक्रम में हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया गया। लोगों को जात पात से हट कर सिर्फ हिंदुत्व अपनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में साधु संतों, महंतो के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद आए हुए अतिथि श्रीमंत सुधांशु जी महाराज, महंत राजेश गिरी जी महाराज, धर्म शास्त्र व ज्योतिष विद्या ज्ञाता डॉक्टर शिव रैना, प्रांत प्रचारक रूपेश, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता हिंदी की शिक्षिका कुसुम वर्मा, रिटायर डिप्टी चीफ एजुकेशन ऑफिसर बलदेव राम सलालिया, गुरु नाभा दास मंदिर के प्रधान मोहिंदर कुमार को चुन्नी ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। इस के साथ ही लॉरेंस स्कूल के विद्यार्थियों ने मोबाइल मित्र या शत्रु विषय पर नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान पंडाल में पूरे जोश के साथ जयघोष लगाए गए। इस मौके पर एसएसपी परमवीर सिंह, जिला विकास परिषद चेयरमैन सर्राफ सिंह, नाग रियासी के विधायक कुलदीप राज दुबे, कटड़ा के विधायक बलदेव राज शर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर विशाल सिंह जमवाल भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री दुर्गा नाटक मंडली के प्रधान संजीव खजूरिया ने किया।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद आए हुए अतिथि श्रीमंत सुधांशु जी महाराज, महंत राजेश गिरी जी महाराज, धर्म शास्त्र व ज्योतिष विद्या ज्ञाता डॉक्टर शिव रैना, प्रांत प्रचारक रूपेश, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता हिंदी की शिक्षिका कुसुम वर्मा, रिटायर डिप्टी चीफ एजुकेशन ऑफिसर बलदेव राम सलालिया, गुरु नाभा दास मंदिर के प्रधान मोहिंदर कुमार को चुन्नी ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। इस के साथ ही लॉरेंस स्कूल के विद्यार्थियों ने मोबाइल मित्र या शत्रु विषय पर नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान पंडाल में पूरे जोश के साथ जयघोष लगाए गए। इस मौके पर एसएसपी परमवीर सिंह, जिला विकास परिषद चेयरमैन सर्राफ सिंह, नाग रियासी के विधायक कुलदीप राज दुबे, कटड़ा के विधायक बलदेव राज शर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर विशाल सिंह जमवाल भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री दुर्गा नाटक मंडली के प्रधान संजीव खजूरिया ने किया।