{"_id":"69750c0f0517cfe7560b226f","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1011-132008-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: बर्फबारी के कारण 48 घंटे से बंद राजमार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: बर्फबारी के कारण 48 घंटे से बंद राजमार्ग
विज्ञापन
हाइवे बंद होने पर जखैनी इलाके में राजमार्ग पर लगी वाहनों की कतार।
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
उधमपुर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उधमपुर-रामबन के बीच ऊपरी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के चलते पिछले 48 घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। हालांकि शनिवार को मौसम साफ होने पर दाेपहर बाद रास्ते में फंसे कुछ पर्यटकों एवं यात्रियों के वाहनों को जम्मू की ओर छोड़ा गया। रविवार को भी मौसम साफ रहा तो यातायात को फिर से बहाल होने की पूरी आशंका है।
वीरवार देर रात को शुरू हुई बारिश शुक्रवार देर रात तक लगातार जारी रही। निचले इलाकों में जहां जमकर बारिश हुई तो वहीं ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात देखने को मिला। इसमें मौजूद सर्दियों की पहली बर्फबारी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। कुद से बटोत के बीच में हुई भारी बर्फबारी के कारण शुक्रवार सुबह 6 बजे से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी जोकि शनिवार को भी पूरा दिन बंद रही। लोक निर्माण विभाग और पटनीटॉप डेवलेपमेंट अथारिटी की ओर से शनिवार को मौसम पूरी तरह से साफ होने पर लिंक एवं मुख्य मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू किया गया। पटनीटॉप लिंक मार्ग को जोड़ने वाले कासल मोड़ से कुद तक बर्फ हटने के बाद पर्यटन स्थलों पर फंसे पर्यटकों और अन्य यात्रियों को जम्मू की ओर रवाना करना शुरू दिया गया था। लेकिन अंधेरा होने और मार्ग पर फिसलने के चलते रात को फिर से रोक दिया गया। हालांकि उधमपुर से श्रीनगर, बनिहाल, रामबन सहित डोडा, किश्तवाड़ और भद्रवाह की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई।
बेवजह यात्रा करने से करें परहेज
ट्रैफिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अगर मौसम साफ रहा और बर्फ हटाने का काम पूरा होने पर रविवार को राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन उधमपुर और रामबन की ओर से फंसे छोटे बड़े यात्री वाहनों को ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इसलिए नए यात्रियाें को बेवजह यात्रा करने से परहेज करना होगा क्योंकि यातायात बहाल होने से वाहनों की अधिक संख्या के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और बर्फबारी वाले इलाकों में फिसलन के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।
Trending Videos
वीरवार देर रात को शुरू हुई बारिश शुक्रवार देर रात तक लगातार जारी रही। निचले इलाकों में जहां जमकर बारिश हुई तो वहीं ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात देखने को मिला। इसमें मौजूद सर्दियों की पहली बर्फबारी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। कुद से बटोत के बीच में हुई भारी बर्फबारी के कारण शुक्रवार सुबह 6 बजे से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी जोकि शनिवार को भी पूरा दिन बंद रही। लोक निर्माण विभाग और पटनीटॉप डेवलेपमेंट अथारिटी की ओर से शनिवार को मौसम पूरी तरह से साफ होने पर लिंक एवं मुख्य मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू किया गया। पटनीटॉप लिंक मार्ग को जोड़ने वाले कासल मोड़ से कुद तक बर्फ हटने के बाद पर्यटन स्थलों पर फंसे पर्यटकों और अन्य यात्रियों को जम्मू की ओर रवाना करना शुरू दिया गया था। लेकिन अंधेरा होने और मार्ग पर फिसलने के चलते रात को फिर से रोक दिया गया। हालांकि उधमपुर से श्रीनगर, बनिहाल, रामबन सहित डोडा, किश्तवाड़ और भद्रवाह की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेवजह यात्रा करने से करें परहेज
ट्रैफिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अगर मौसम साफ रहा और बर्फ हटाने का काम पूरा होने पर रविवार को राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन उधमपुर और रामबन की ओर से फंसे छोटे बड़े यात्री वाहनों को ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इसलिए नए यात्रियाें को बेवजह यात्रा करने से परहेज करना होगा क्योंकि यातायात बहाल होने से वाहनों की अधिक संख्या के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और बर्फबारी वाले इलाकों में फिसलन के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।