उधमपुर। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को प्रयास सोशल फोर्स एनजीओ की ओर से एक भव्य देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सलाथिया चौक और चबूतरा बाजार से होते हुए वापस सलाथिया चौक तक निकाली गई। इसमें स्कूली बच्चों और शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस रैली में शहर के चार स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें जीएमसी सुजालता, गवर्नमेंट सेंट्रल मिडिल स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सिटी मिडिल स्कूल और गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल कल्लर के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। बच्चों ने हाथों में देशभक्ति संदेशों से लिखी तख्तियां लेकर देशभक्ति, एकता और राष्ट्र सेवा के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल देशप्रेम से सराबोर हो गया।
रैली का आयोजन एनजीओ के सीनियर कमांडर सतीश वर्मा, रोमेश कुमार, प्यार चंद और लाल चंद के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने बच्चों के साथ मिलकर शहरवासियों को देशभक्ति की भावना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्षपूर्ण जीवन, आजादी के आंदोलन में उनके योगदान और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनके माध्यम से उन्होंने देश के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे और तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।