उधमपुर। सरकारी महिला काॅलेज, उधमपुर के सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) सेल की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया और मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के प्रति जागरूक करने के साथ शपथ भी दिलाई गई। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ''''''''मेरा भारत, मेरा वोट'''''''' रही। ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नलिनी पठानिया ने विद्यार्थियों एवं स्वीप सेल के सदस्यों को इस अवसर पर बधाई देते हुए कार्यक्रम के सफल एवं उत्साहपूर्ण आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है।
स्वीप सेल की समन्वयक प्रो. स्वर्णा देवी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मतदान नागरिकों का मौलिक अधिकार है, जिसके माध्यम से जनता अपनी पसंद की सरकार चुनती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए भी मार्गदर्शन दिया। शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 100 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में प्रो. मुश्ताक अहमद, प्रो. यशपाल, प्रो. प्रदीप सिंह, डॉ. स्वाति दत्त, प्रो. रचना भारती, प्रो. शमा रानी, प्रो. पूजा भारती, प्रो. यश कुमार, प्रो. सिमरन खजूरिया, प्रो. सफीना चौधरी, लेक्चरर तनवीर अहमद, लेक्चरर शिवानी शर्मा सहित अन्य शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।