{"_id":"69766c2389e6fb303405bc4e","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-309-1-sjam1002-103009-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: कटड़ा में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी, क्यूआरटी अलर्ट पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: कटड़ा में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी, क्यूआरटी अलर्ट पर
विज्ञापन
कटड़ा में वाहनों की जांच करती पुलिस।
- फोटो : katra news
विज्ञापन
कटड़ा। धर्मनगरी में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। कटड़ा में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है, जबकि खुफिया एजेंसियां भी यात्रा मार्ग पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
माता वैष्णो देवी भवन परिसर में पुलिस, सीआरपीएफ और खुफिया विभाग की टीमें संयुक्त रूप से नजर रख रही हैं। वहीं भवन से लेकर आधार शिविर तक सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की तरफ से निरंतर गश्त की जा रही है। यात्रा मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है, जबकि कटड़ा के प्रमुख स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भवन परिसर और कटड़ा में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। कटड़ा से सटी सभी पुलिस चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है तथा आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन और राहगीरों की सघन जांच की जा रही है।
इसके साथ ही भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी के रूप में सेवाएं देने वाले मजदूरों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कटड़ा में पुलिस व सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारीयों ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह स्थल को भी सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Trending Videos
माता वैष्णो देवी भवन परिसर में पुलिस, सीआरपीएफ और खुफिया विभाग की टीमें संयुक्त रूप से नजर रख रही हैं। वहीं भवन से लेकर आधार शिविर तक सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की तरफ से निरंतर गश्त की जा रही है। यात्रा मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है, जबकि कटड़ा के प्रमुख स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भवन परिसर और कटड़ा में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। कटड़ा से सटी सभी पुलिस चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है तथा आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन और राहगीरों की सघन जांच की जा रही है।
इसके साथ ही भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी के रूप में सेवाएं देने वाले मजदूरों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कटड़ा में पुलिस व सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारीयों ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह स्थल को भी सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।