{"_id":"69484a01253aa571a30caff8","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-130844-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: बांग्लादेश में भारतीय नागरिक की हत्या के विरोध में भद्रवाह में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: बांग्लादेश में भारतीय नागरिक की हत्या के विरोध में भद्रवाह में प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
भद्रवाह। बांग्लादेश में एक भारतीय नागरिक की हत्या के विरोध में श्री सनातन धर्म सभा भद्रवाह ने रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को विदेश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा और गरिमा पर गंभीर हमला बताया। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित के लिए तुरंत न्याय और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
सभा अध्यक्ष सतीश कोतवाल के नेतृत्व में विरोध मार्च ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर सेरी बाजार में संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों, सिविल सोसायटी के सदस्यों, अधिवक्ताओं और विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
प्रदर्शन के दौरान यूनुस खान और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। सेरी बाजार पहुंचकर प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया, जहां आक्रोश व्यक्त करते हुए एक पुतला दहन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सतीश कोतवाल ने कहा कि विदेशी धरती पर भारतीय नागरिक की हत्या अत्यंत गंभीर मामला है और इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोषियों की तत्काल पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही भारत सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाए।
Trending Videos
सभा अध्यक्ष सतीश कोतवाल के नेतृत्व में विरोध मार्च ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर सेरी बाजार में संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों, सिविल सोसायटी के सदस्यों, अधिवक्ताओं और विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान यूनुस खान और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। सेरी बाजार पहुंचकर प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया, जहां आक्रोश व्यक्त करते हुए एक पुतला दहन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सतीश कोतवाल ने कहा कि विदेशी धरती पर भारतीय नागरिक की हत्या अत्यंत गंभीर मामला है और इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोषियों की तत्काल पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही भारत सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाए।