उधमपुर। एसबीआई के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक वित्तीय साक्षरता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला प्रतिभागियों को योजनाओं, बचत स्कीमों और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के बारे में जागरूक किया गया। प्रतिभागियों को सलाह दी गई कि वे फोन पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें और सिर्फ बैंकों के रजिस्टर्ड एप्लीकेशन के जरिए ही लेन देन करें।
इस कार्यक्रम में आरबीआई से सुबिन कुंडल और एलडीएम विक्रम सिंह और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अमित कुमार और एफएलसी बंसी लाल भी मुख्य रूप से शामिल हुए।
इसके साथ संस्थान अधिकारियों की तरफ से विशेषतौर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाए जा रही निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि संस्थान की तरफ से महिला स्वरोजगार को ध्यान में रखते हुए ब्यूटी पार्लर, सिलाई, जैम, अचार मेकिंग, फास्ट फूड इत्यादि ट्रेड में लगभग 30 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं व युवतियों को शामिल कर उन्हें हुनरमंद बनाया जाता है। यह कोर्स पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध हैं। कोर्स पूरा करने वाली प्रतिभागियों को बाद में स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंक से लोन आदि भी मुहैया करवाया जाता है।