{"_id":"694847a163eb9c2b040428ac","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-130865-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: बाढ़ में बहा बांती पुल जल्द बनेगा, 4.90 करोड़ की परियोजना को मंजूरी मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: बाढ़ में बहा बांती पुल जल्द बनेगा, 4.90 करोड़ की परियोजना को मंजूरी मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर। अगस्त माह में तेज बारिश और बाढ़ की वजह से समरोली के नजदीक बहा बांती पुल फिर से तैयार किया जाएगा। दो माह में इसका काम शुरू होने की संभावना है। इससे ग्रामीणों की आवाजाही की समस्या दूर होगी। इसके लिए 4.90 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने इसकी निविदा को लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी है।
इस पुल के बनने से 15 पंचायतों की 40 हजार आबादी को राहत मिलेगी, जो पुल बह जाने के कारण आवाजाही को लेकर गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि 26 अगस्त को तेज बारिश और भीषण बाढ़ की वजह से बांती पुल का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से पानी में बह गया था। इससे समरोली व तोलडी नाला के आसपास की करीब 15 पंचायतों की 40 हजार आबादी का जिला मुख्यालय तक का सीधा संपर्क कट गया है। लोग आवाजाही को लेकर भारी परेशानी में हैं। लोग पुल की समस्या को दूर करने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं। अब 4.90 करोड़ की लागत से नए पुल को बनाने की मंजूरी दी गई है।
स्थानीय निवासी करतार चंद, राम सिंह, विनोद कुमार व अन्य ने कहा कि 26 अगस्त को आई बाढ़ की वजह से बांती पुल बह गया है। इस पर ताल्डी से समरोली के बीच की 15 से अधिक पंचायतों की 40 हजार से अधिक आबादी निर्भर थी। पुल बह जाने के बाद इन पंचायतों के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लगभग 8 किलोमीटर पैदल घूम कर आना पड़ रहा है। नया पुल बनने से काफी ज्यादा राहत मिलेगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
कोट
बांती में नये पुल के निर्माण कार्य को लेकर मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो महीने के अंदर इस पुल को बनाने का काम भी शुरू होने की संभावना है।
-बलवंत सिंह मनकोटिया, विधायक चिनैनी
Trending Videos
इस पुल के बनने से 15 पंचायतों की 40 हजार आबादी को राहत मिलेगी, जो पुल बह जाने के कारण आवाजाही को लेकर गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि 26 अगस्त को तेज बारिश और भीषण बाढ़ की वजह से बांती पुल का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से पानी में बह गया था। इससे समरोली व तोलडी नाला के आसपास की करीब 15 पंचायतों की 40 हजार आबादी का जिला मुख्यालय तक का सीधा संपर्क कट गया है। लोग आवाजाही को लेकर भारी परेशानी में हैं। लोग पुल की समस्या को दूर करने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं। अब 4.90 करोड़ की लागत से नए पुल को बनाने की मंजूरी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी करतार चंद, राम सिंह, विनोद कुमार व अन्य ने कहा कि 26 अगस्त को आई बाढ़ की वजह से बांती पुल बह गया है। इस पर ताल्डी से समरोली के बीच की 15 से अधिक पंचायतों की 40 हजार से अधिक आबादी निर्भर थी। पुल बह जाने के बाद इन पंचायतों के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लगभग 8 किलोमीटर पैदल घूम कर आना पड़ रहा है। नया पुल बनने से काफी ज्यादा राहत मिलेगी।
कोट
बांती में नये पुल के निर्माण कार्य को लेकर मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो महीने के अंदर इस पुल को बनाने का काम भी शुरू होने की संभावना है।
-बलवंत सिंह मनकोटिया, विधायक चिनैनी