{"_id":"694849d4eaacd72ae500725d","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-408-1-sjam1014-911-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: मौसम खराब रहने से किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग राजमार्ग आज भी बंद रहेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: मौसम खराब रहने से किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग राजमार्ग आज भी बंद रहेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
किश्तवाड़। मौसम में अचानक आई खराबी के कारण ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। मौसम खराब रहने के चलते सोमवार को भी ये बंद रहेगा। प्रशासन ने एहतियातन यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
जानकारी के अनुसार ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और मार्ग पर फिसलन बढ़ने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। इसी को देखते हुए सड़क, परिवहन एवं यातायात विभाग, छातरू तथा जिला प्रशासन किश्तवाड़ की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
प्रशासन ने बताया कि मौसम साफ होते ही मार्ग की स्थिति का जायजा लिया जाएगा और हालात अनुकूल पाए जाने पर सड़क को फिर से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। जारी एडवाइजरी का पालन करें तथा मौसम और सड़क से संबंधित ताजा जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों पर ध्यान दें।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और मार्ग पर फिसलन बढ़ने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। इसी को देखते हुए सड़क, परिवहन एवं यातायात विभाग, छातरू तथा जिला प्रशासन किश्तवाड़ की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन ने बताया कि मौसम साफ होते ही मार्ग की स्थिति का जायजा लिया जाएगा और हालात अनुकूल पाए जाने पर सड़क को फिर से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। जारी एडवाइजरी का पालन करें तथा मौसम और सड़क से संबंधित ताजा जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों पर ध्यान दें।