{"_id":"68e40bfaab9587dfc40ca24f","slug":"11-more-protesters-arrested-in-leh-violence-granted-bail-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Leh Violence: लेह हिंसा में गिरफ्तार 11 और प्रदर्शनकारियों को जमानत, आज छोड़े जाने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Leh Violence: लेह हिंसा में गिरफ्तार 11 और प्रदर्शनकारियों को जमानत, आज छोड़े जाने की उम्मीद
अमर उजाला नेटवर्क, लेह
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 07 Oct 2025 03:54 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस से हिंसक झड़प के बाद 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 27 लोगों को एक अक्टूबर को जमानत मिल गई थी। अब 11 और को जमानत मिल गई है। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में अब सिर्फ एक व्यक्ति बचा है।

लेह में हिंसा के दौरान सड़क पर पड़े पत्थर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
24 सितंबर की लेह हिंसा में गिरफ्तार 11 और प्रदर्शनकारियों को लेह जिला अदालत ने सोमवार को जमानत दी है। इन्हें मंगलवार सुबह जिला जेल से रिहा होने की उम्मीद है। इस बीच, रविवार को गिरफ्तार किए गए चार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Trending Videos
पुलिस से हिंसक झड़प के बाद 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 27 लोगों को एक अक्टूबर को जमानत मिल गई थी। अब 11 और को जमानत मिल गई है। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में अब सिर्फ एक व्यक्ति बचा है। उसकी रिहाई के प्रयास जारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शफी लस्सू ने बताया कि रविवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को अभी रिहा नहीं किया गया है। केवल उन्हीं बंदियों को रिहा किया गया है जिन्हें हिंसा वाले दिन हिरासत में लिया गया था। इन गिरफ्तारियों के बाद से ही बार एसोसिएशन की कानूनी टीम बंदियों के परिवारों और अदालती अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है।
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुले रहे बाजार
सोमवार को लेह के सभी बाजार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुले रहे। बाजारों में लोगों की भारी भीड़ रही। प्रशासनिक आदेश एवं कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में 12वीं तक के स्कूल सोमवार को भी खुले। विद्यार्थियों को स्कूल जाते-आते देखा गया। हालांकि, सुरक्षा कारणों से विश्वविद्यालय अभी बंद हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी बंद है जबकि वाईफाई सेवाएं चालू हैं।