{"_id":"67962841ef3ece4b290dc0ee","slug":"76th-republic-day-lg-manoj-sinha-hoisted-the-tricolor-on-the-76th-republic-day-in-jammu-paid-tribute-to-the-2025-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"76th Republic Day: एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू में 76वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया, शहीदों को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
76th Republic Day: एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू में 76वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 26 Jan 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू में 76वें गणतंत्र दिवस पर एलजी मनोज सिन्हा ने तिरंगा फहराया, शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जम्मू-कश्मीर के विकास, शांति व सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई।

एलजी मनोज सिन्हा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। एलजी सिन्हा ने बलिदान स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को सम्मान दिया। उन्होंने इस दिन को याद करते हुए सुरक्षा बलों और पुलिस के जवानों की शहादत को सराहा। सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति है और सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर व्यक्ति के विकास पर है, और उन्होंने आगामी पंचायती चुनावों के बारे में भी बात की। एलजी ने यह सुनिश्चित किया कि जल्द ही पंचायती चुनाव कराए जाएंगे। आर्थिक सुधारों की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार और बढ़ती जीडीपी का उल्लेख किया। सिन्हा ने कश्मीर घाटी में सड़क संपर्क और रेलवे के विकास पर जोर दिया, जो कश्मीर की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा।
उन्होंने कश्मीरी प्रवासियों के लिए किए गए कदमों की सराहना की, जिसमें उनके लिए नए फ्लैट्स का निर्माण भी शामिल है। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर देशभर में उत्साह और देशभक्ति का माहौल था, जहां हर कोई संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को सम्मानित कर रहा था।

Trending Videos
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर व्यक्ति के विकास पर है, और उन्होंने आगामी पंचायती चुनावों के बारे में भी बात की। एलजी ने यह सुनिश्चित किया कि जल्द ही पंचायती चुनाव कराए जाएंगे। आर्थिक सुधारों की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार और बढ़ती जीडीपी का उल्लेख किया। सिन्हा ने कश्मीर घाटी में सड़क संपर्क और रेलवे के विकास पर जोर दिया, जो कश्मीर की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कश्मीरी प्रवासियों के लिए किए गए कदमों की सराहना की, जिसमें उनके लिए नए फ्लैट्स का निर्माण भी शामिल है। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर देशभर में उत्साह और देशभक्ति का माहौल था, जहां हर कोई संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को सम्मानित कर रहा था।