{"_id":"68f891a6b5305f94480150e4","slug":"by-election-33-candidates-are-in-fray-for-assembly-by-election-in-jammu-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"By-Election: नगरोटा में भाजपा की बगावत, बडगाम में सांसद रूहुल्ला की खामोशी ने बढ़ाईं धड़कनें; 33 मैदान में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
By-Election: नगरोटा में भाजपा की बगावत, बडगाम में सांसद रूहुल्ला की खामोशी ने बढ़ाईं धड़कनें; 33 मैदान में
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 22 Oct 2025 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू में विधानसभा उपचुनाव में 33 उम्मीदवार मैदान में हैं। बडगाम में 20 तो नगरोटा से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं। नगरोटा में भाजपा की बगावत देखने को मिल रही है। बडगाम में सांसद रूहुल्ला की खामोशी ने धड़कनें बढ़ा दी हैं।
विधानसभा उपचुनाव 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू में विधानसभा उपचुनाव में 33 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें बडगाम से 20 और नगरोटा से 13 उम्मीदवार शामिल हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की छंटनी होनी है और शुक्रवार को नाम वापस लेने की तारीख तय की गई है।
इसके बाद जो नेता मैदान में रह जाएंगे उन्हें निर्वाचन विभाग प्रत्याशी घोषित कर देगा। निर्दलीय चुनाव में उतरने वालों को 24 अक्तूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस बार दोनों विधानसभा सीटों पर मुकाबला कई कोणों में होने के आसार हैं।
नगरोटा भाजपा में बगावत तो बडगाम में नेकां के सांसद आगा रूहुल्ला की खामोशी सबकी बेचैनी बढ़ा रही है। नगरोटा में भाजपा ने पूर्व विधायक देवेंद्र राणा की बेटी देवयानी राणा को टिकट दिया है और यहां भाजपा के बागी अनिल शर्मा ने नामांकन दाखिल कर पार्टी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
अनिल शर्मा टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने देवयानी राणा पर भरोसा जताया और इस वजह से अनिल बागी हो गए हैं। कांग्रेस ने उपचुनाव में दोनों सीटों पर मैदान छोड़ दिया है।
Trending Videos
इसके बाद जो नेता मैदान में रह जाएंगे उन्हें निर्वाचन विभाग प्रत्याशी घोषित कर देगा। निर्दलीय चुनाव में उतरने वालों को 24 अक्तूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस बार दोनों विधानसभा सीटों पर मुकाबला कई कोणों में होने के आसार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरोटा भाजपा में बगावत तो बडगाम में नेकां के सांसद आगा रूहुल्ला की खामोशी सबकी बेचैनी बढ़ा रही है। नगरोटा में भाजपा ने पूर्व विधायक देवेंद्र राणा की बेटी देवयानी राणा को टिकट दिया है और यहां भाजपा के बागी अनिल शर्मा ने नामांकन दाखिल कर पार्टी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
अनिल शर्मा टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने देवयानी राणा पर भरोसा जताया और इस वजह से अनिल बागी हो गए हैं। कांग्रेस ने उपचुनाव में दोनों सीटों पर मैदान छोड़ दिया है।
कांग्रेस के नगरोटा से हटने के फैसले के बाद अंतिम क्षणों में नेकां ने डीडीसी सदस्य शमीम बेगम को उतारा है। यहां चौथा बड़ा नाम पैंथर्स पांर्टी इंडिया के हर्ष देव का है। हर्षदेव सिंह इंडिया गठबंधन के तौर पर पैंथर्स पार्टी के लिए नगरोटा की सीट मांग रहे थे। लेकिन नेकां ने यहां अपना उम्मीदवार उतार कर उन्हें अकेला कर दिया है।
35 लाख की मालकिन हैं शमीम बेगम
नेशनल कॉन्फ्रेंस की नगरोटा से उम्मीदवार शमीम बेगम 35 लाख की मालकिन हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को भेजे अपने शपथ पत्र में इसका खुलासा किया है। शमीम बेगम के पास यह चल संपत्ति है। इसमें उनके पास 27 तोला सोना है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस की नगरोटा से उम्मीदवार शमीम बेगम 35 लाख की मालकिन हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को भेजे अपने शपथ पत्र में इसका खुलासा किया है। शमीम बेगम के पास यह चल संपत्ति है। इसमें उनके पास 27 तोला सोना है।
शमीम बेगम ने संपत्ति में किसी भी तरह का वाहन न होने की जानकारी दी है। साथ ही यह भी खुलासा किया है कि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। शमीम बेगम ने सोमवार को कांग्रेस के आखिरी समय में चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद नेकां की तरफ से नामांकन दाखिल किया है। वर्तमान में शमीम बेगम डीडीसी सदस्य हैं।
आम चुनाव में मत प्रतिशत
विधानसभा 2024 में मतदान मत प्रतिशत
नगरोटा में 77 प्रतिशत भाजपा 64 प्रतिशत, नेकां 23 प्रतिशत
बडगाम में 63 प्रतिशत नेकां 54 प्रतिशत, पीडीपी 26.53 प्रतिशत
विधानसभा 2024 में मतदान मत प्रतिशत
नगरोटा में 77 प्रतिशत भाजपा 64 प्रतिशत, नेकां 23 प्रतिशत
बडगाम में 63 प्रतिशत नेकां 54 प्रतिशत, पीडीपी 26.53 प्रतिशत