{"_id":"64c970d71670638a1a0a1ae6","slug":"cricket-competition-jammu-news-c-10-jam1008-173166-2023-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: गांधीनगर जोन और सतवारी जोन ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: गांधीनगर जोन और सतवारी जोन ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Wed, 02 Aug 2023 02:23 AM IST
विज्ञापन
टास के बाद हाथ मिलाते दोनों टीमों के कप्तान
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला जम्मू की ओर से खेल गांव नगरोटा में अंतर जोन जिला स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। मंगलवार को दूसरे दिन गांधीनगर जोन ने बिश्नाह जोन को दस विकेट से हराया। वहीं, सतवारी जोन ने मीरां साहिब जोन पर चार रनों से जीत दर्ज की।
मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला गांधीनगर जोन और बिश्नाह जोन के बीच हुआ। बिश्नाह ने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 42 रन बनाए। जवाब में गांधीनगर ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला सतवारी और मीरां साहिब जोन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतवारी जोन ने पांच विकेट खोकर 76 रन बनाए और मीरां साहिब के सामने 77 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाजी करने उतरी मीरां साहिब जोन की टीम निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 72 रन ही बना सकी और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा। बुधवार से प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में जिला जम्मू के चौदह जोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अगले स्तर के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना है।
Trending Videos
जम्मू। युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला जम्मू की ओर से खेल गांव नगरोटा में अंतर जोन जिला स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। मंगलवार को दूसरे दिन गांधीनगर जोन ने बिश्नाह जोन को दस विकेट से हराया। वहीं, सतवारी जोन ने मीरां साहिब जोन पर चार रनों से जीत दर्ज की।
मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला गांधीनगर जोन और बिश्नाह जोन के बीच हुआ। बिश्नाह ने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 42 रन बनाए। जवाब में गांधीनगर ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला सतवारी और मीरां साहिब जोन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतवारी जोन ने पांच विकेट खोकर 76 रन बनाए और मीरां साहिब के सामने 77 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाजी करने उतरी मीरां साहिब जोन की टीम निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 72 रन ही बना सकी और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा। बुधवार से प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में जिला जम्मू के चौदह जोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अगले स्तर के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन