{"_id":"6914f8f68a8a50dea40e7d89","slug":"rspura-news-religious-news-samba-news-c-312-1-sjam1007-103103-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: आरएसपुरा में धूमधाम से मनाई काल भैरव की जयंती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: आरएसपुरा में धूमधाम से मनाई काल भैरव की जयंती
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव बडियाल ब्राह्मणा के मनोकामना शिव मंदिर में पिछले तीन दिनों से चल रही शिव महापुराण कथा के समापन पर करवाया भंडारा
आरएस पुरा/ मीरां साहिब। उप जिला आरएस पुरा में बुधवार को भैरव की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। गांव बडियाल ब्राह्मणा के मनोकामना शिव मंदिर में पिछले तीन दिनों से चल रही शिव महापुराण कथा संपन्न होने पर भंडारे का आयोजन किया गया।
वहीं मीरां साहिब कस्बे में भैरव मंदिर में पहुंचे भक्तजनों ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। ओम प्रकाश रैणयाल ने कहा कि मार्ग शीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान शिव के क्रोधाग्नि से प्रकट हुए कालभैरव देव ने ब्रह्मांड में संतुलन और न्याय की स्थापना की थी। यह पावन तिथि साधना, आत्मसंयम और धर्मपालन की प्रेरणा देती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान काल भैरव की आराधना से भय, रोग और संकटों से मुक्ति मिलती है तथा जीवन में साहस और स्थिरता का संचार होता है। इस दौरान सुचेतगढ़ के विधायक प्रो. गारू राम भगत, पंचायत के पूर्व सरपंच बिन्नी शर्मा, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश शर्मा सहित मंदिर कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद से।
Trending Videos
आरएस पुरा/ मीरां साहिब। उप जिला आरएस पुरा में बुधवार को भैरव की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। गांव बडियाल ब्राह्मणा के मनोकामना शिव मंदिर में पिछले तीन दिनों से चल रही शिव महापुराण कथा संपन्न होने पर भंडारे का आयोजन किया गया।
वहीं मीरां साहिब कस्बे में भैरव मंदिर में पहुंचे भक्तजनों ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। ओम प्रकाश रैणयाल ने कहा कि मार्ग शीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान शिव के क्रोधाग्नि से प्रकट हुए कालभैरव देव ने ब्रह्मांड में संतुलन और न्याय की स्थापना की थी। यह पावन तिथि साधना, आत्मसंयम और धर्मपालन की प्रेरणा देती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान काल भैरव की आराधना से भय, रोग और संकटों से मुक्ति मिलती है तथा जीवन में साहस और स्थिरता का संचार होता है। इस दौरान सुचेतगढ़ के विधायक प्रो. गारू राम भगत, पंचायत के पूर्व सरपंच बिन्नी शर्मा, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश शर्मा सहित मंदिर कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद से।
विज्ञापन
विज्ञापन