{"_id":"6955943b7dd97f15290edfba","slug":"crime-news-samba-news-c-289-1-sba1003-110245-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: चोरी हुईं 10 बकरियाें की तलाश में निकला किशोर लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: चोरी हुईं 10 बकरियाें की तलाश में निकला किशोर लापता
विज्ञापन
विज्ञापन
मंधेरा गुज्जर बस्ती का मामला, पीड़ित परिवार ने सांबा थाने में शिकायत दर्ज कराई
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले के मंधेरा गुज्जर बस्ती के रहने वाले मोहम्मद शफी की 22 दिसंबर को 10 बकरियां चोरी हुईं थीं। इसके बाद पूरा परिवार और 14 वर्षीय बेटा मुश्ताक अहमद बकरियों की तलाश में तीन दिनों तक जुटे रहे। तीसरे दिन बेटा भी लापता हो गया।
लापता किशोर के चाचा मोहम्मद याकूब ने बताया कि मुश्ताक पूरे गांव की भेड़-बकरियां चराता था। रोज की तरह वह 22 दिसंबर को बकरियां चराने निकला लेकिन जब लौटा तो 10 बकरियां कम थीं। परिवार के लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि वह बकरियों को औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चराने लेकर गया था। उसके बाद लगातार उनका परिवार और मुश्ताक बकरियों को ढूंढते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 25 दिसंबर को मुश्ताक भी घर नहीं लौटा। आसपास और रिश्तेदारों से पता करने के बाद पुलिस थाना सांबा में शिकायत दर्ज करवाई है। परिजन का कहना है कि वे खानाबदोश लोग हैं और मवेशियों के सहारे ही उनकी रोजी रोटी चलती है। बकरियां और बेटे के लापता होने से पूरा परिवार परेशान है। पीड़ित मोहम्मद शफी और उसके भाई मोहम्मद याकूब ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू की गई है। चोरी मवेशियों और किशोर का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले के मंधेरा गुज्जर बस्ती के रहने वाले मोहम्मद शफी की 22 दिसंबर को 10 बकरियां चोरी हुईं थीं। इसके बाद पूरा परिवार और 14 वर्षीय बेटा मुश्ताक अहमद बकरियों की तलाश में तीन दिनों तक जुटे रहे। तीसरे दिन बेटा भी लापता हो गया।
लापता किशोर के चाचा मोहम्मद याकूब ने बताया कि मुश्ताक पूरे गांव की भेड़-बकरियां चराता था। रोज की तरह वह 22 दिसंबर को बकरियां चराने निकला लेकिन जब लौटा तो 10 बकरियां कम थीं। परिवार के लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि वह बकरियों को औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चराने लेकर गया था। उसके बाद लगातार उनका परिवार और मुश्ताक बकरियों को ढूंढते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 25 दिसंबर को मुश्ताक भी घर नहीं लौटा। आसपास और रिश्तेदारों से पता करने के बाद पुलिस थाना सांबा में शिकायत दर्ज करवाई है। परिजन का कहना है कि वे खानाबदोश लोग हैं और मवेशियों के सहारे ही उनकी रोजी रोटी चलती है। बकरियां और बेटे के लापता होने से पूरा परिवार परेशान है। पीड़ित मोहम्मद शफी और उसके भाई मोहम्मद याकूब ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू की गई है। चोरी मवेशियों और किशोर का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन