{"_id":"6966b17d0ffa37b1ed03c0c9","slug":"cultural-news-jammu-news-c-10-jmu1052-810247-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जम्मू रेल डिवीजन की बनेगी कल्चरल टीम, कलाकारों की तलाश शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जम्मू रेल डिवीजन की बनेगी कल्चरल टीम, कलाकारों की तलाश शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
- डांस, ड्रामा और वाद्ययंत्र बजाने वाले कलाकारों का तैयार होगा समूह
- विशेष टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के जरिए छिपी प्रतिभाओं को दिया जाएगा मंच
- इच्छुक कर्मचारियों को 20 तक करना होगा आवेदन, 24 को ऑडिशन
जम्मू। जम्मू रेल मंडल के गठन होने के साथ ही जम्मू मंडल की कल्चरल टीम बनाने की आवश्यकता अरसे से महसूस हो रही थी। विभिन्न स्टेशनों व विभागों में प्रतिभाशाली कर्मचारी हैं, जो विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में निपुण हैं लेकिन उचित मंच नहीं मिलने के कारण गुमनाम हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए ‘कल्चरल टीम जम्मू’ का गठन करने की पहल शुरू हुई है।
वरिष्ठ मंडलीय कार्मिक अधिकारी सीमा वी वर्मा ने पत्र जारी कर कहा है कि कर्मचारियों में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए विशेष टैलेंट सर्च प्रतियोगिता करने का फैसला किया है। ऑडिशन 24 जनवरी को वेस्ट कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हाल में सुबह साढ़े 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक होंगे। टीम का चयन तीन वर्गों में होगा।
शास्त्रीय, लोकगीत और मौजूदा दौर या समकालीन गीत में प्रतिभागी चुने जाएंगे। इसी तरह डांस में ऑडिशन लिया जाएगा। ड्रामा में एक्टिंग फॉर्म जैसे स्टेज प्ले, नुक्कड़ नाटक, डांस ड्रामा, मॉडर्न थिएटर या लोकल जेएंडके ड्रामा फॉर्म कश्मीरी या डोगरी में जैसे भंड पाथर, भगतन, हरन, जागरण आदि में चयन होगा।
इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक वर्ग में किसी भी तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स जैसे तबला, ड्रम, हार्मोनियम, बांसुरी, कीबोर्ड, कैसियो, माउथ ऑर्गन, शहनाई, गिटार या जेएंडके के इंस्ट्रूमेंट्स जैसे सुरनाई, नगाड़ा ढोल आदि में प्रतिभाग किया जा सकता है। इच्छुक रेलकर्मी कार्मिक विभाग में 20 जनवरी तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।
Trending Videos
- विशेष टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के जरिए छिपी प्रतिभाओं को दिया जाएगा मंच
- इच्छुक कर्मचारियों को 20 तक करना होगा आवेदन, 24 को ऑडिशन
जम्मू। जम्मू रेल मंडल के गठन होने के साथ ही जम्मू मंडल की कल्चरल टीम बनाने की आवश्यकता अरसे से महसूस हो रही थी। विभिन्न स्टेशनों व विभागों में प्रतिभाशाली कर्मचारी हैं, जो विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में निपुण हैं लेकिन उचित मंच नहीं मिलने के कारण गुमनाम हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए ‘कल्चरल टीम जम्मू’ का गठन करने की पहल शुरू हुई है।
वरिष्ठ मंडलीय कार्मिक अधिकारी सीमा वी वर्मा ने पत्र जारी कर कहा है कि कर्मचारियों में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए विशेष टैलेंट सर्च प्रतियोगिता करने का फैसला किया है। ऑडिशन 24 जनवरी को वेस्ट कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हाल में सुबह साढ़े 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक होंगे। टीम का चयन तीन वर्गों में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शास्त्रीय, लोकगीत और मौजूदा दौर या समकालीन गीत में प्रतिभागी चुने जाएंगे। इसी तरह डांस में ऑडिशन लिया जाएगा। ड्रामा में एक्टिंग फॉर्म जैसे स्टेज प्ले, नुक्कड़ नाटक, डांस ड्रामा, मॉडर्न थिएटर या लोकल जेएंडके ड्रामा फॉर्म कश्मीरी या डोगरी में जैसे भंड पाथर, भगतन, हरन, जागरण आदि में चयन होगा।
इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक वर्ग में किसी भी तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स जैसे तबला, ड्रम, हार्मोनियम, बांसुरी, कीबोर्ड, कैसियो, माउथ ऑर्गन, शहनाई, गिटार या जेएंडके के इंस्ट्रूमेंट्स जैसे सुरनाई, नगाड़ा ढोल आदि में प्रतिभाग किया जा सकता है। इच्छुक रेलकर्मी कार्मिक विभाग में 20 जनवरी तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।