सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   darbar moov

Jammu News: जम्मू में नहीं सताएगी सर्दियों की मंदी, गुलजार रहेगा बाजार

विज्ञापन
darbar moov
विज्ञापन
फोटो सहित

-दरबार मूव से कारोबारियों में कामकाज बढ़ने की उम्मीदें और उत्साह
- दुकानों, खाने-पीने के ठिकानों और कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद
बाजार -गुम्मट
दुकानें -100
कारोबार- खाद्य पदार्थ, ढाबे, मोबाइल व रोजमर्रा के समान की दुकानें

शहर में सर्दियों की मंदी अब कारोबारियों को नहीं सताएगी। दरबार मूव से बाजार गुलजार रहने की उम्मीद है। बंपर खरीद की उम्मीद में शहर के कारोबारी उत्साहित हैं तो उनमें नवंबर के लिए उत्साह भी बना हुआ है। दरबार मूव से न केवल प्रशासनिक गतिविधियां दोबारा जम्मू में शुरू होंगी बल्कि व्यापारिक जगत को भी इससे बड़ा लाभ मिलने की आस है। जम्मू के गुम्मट बाजार, रघुनाथ बाजार, परेड बाजार सहित पुराने शहर के अन्य बाजारों में कारोबारियों को चार साल पहले जैसा व्यापार होने की उम्मीदें हैं। गुम्मट बाजार और उसके आसपास के होटल, लॉज, और किराए के मकान सचिवालय कर्मचारियों की आवाजाही से फिर गुलजार होंगे।
संवाद न्यूज एजेंसी

जम्मू। गुम्मट बाजार के दुकानदार राजेश गुप्ता का कहना है कि उनकी दुकान को लगभग 70 साल हो गए हैं। दरबार मूव के समय के व्यापार का काफी अनुभव है। इन दिनों त्योहार भी होते हैं और दरबार भी इन दिनों जब जम्मू आता है तो कम से कम 5 से 6 महीने तक काम काफी तेज रहता है। पूरे बाजार में रौनक रहती है। सरकार का यह फैसला जम्मू के व्यापारियों के हित में है। दुकानदार चेतन का कहना है कि इस बाजार के पास ही बस स्टैंड है और काफी होटल और लॉज भी जिससे कर्मचारियों की आवाजाही इस इलाके में सबसे ज्यादा रहती है जो बाजार के काम पर असर डालती है। चार साल तक इन दिनों में त्योहारों तक ही काम था। इस साल फिर से उम्मीद है कि काम तेजी पकड़ेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करने वाले सुनील का कहना है कि उनका कैमरा और अन्य एसेसरीज का काम है। इस क्षेत्र के व्यापार को भी दरबार मूव से काफी फायदा पहुंचता है। कर्मचारी और उनके परिवार जब 6 महीने के लिए जम्मू रुकते हैं तो यहीं से हर एक खरीदारी करते हैं। छोटी से लेकर बड़ी रोजमर्रा की खरीदारी से बाजार को काफी काम मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जोगिंदर पाल के अनुसार गुम्मट बाजार शहर के प्रमुख बाजारों में है। यहां बस स्टैंड होने की वजह से यात्रियों की काफी आवाजाही है। उस पर जब बड़ी संख्या में आबादी कश्मीर से जम्मू रहने आएगी तो बाजार में अच्छा खास उछाल आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed