Budgam: नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के परिवारों के लिए दिवाली मेले का आयोजन, आईजी ने दी शुभकामनाएं
बडगाम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों के परिवारों के लिए बडगाम स्थित अपने हुमहामा परिसर में दिवाली मेले का आयोजन किया।

विस्तार
बडगाम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों के परिवारों के लिए बडगाम स्थित अपने हुमहामा परिसर में दिवाली मेले का आयोजन किया। आईजी बीएसएफ (कश्मीर फ्रंटियर) अशोक यादव ने बताया कि मैं कश्मीर फ्रंटियर की ओर से सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ देता हूँ। जैसा कि हम सभी जानते हैं, बीएसएफ अपने सभी त्यौहार अपने परिवारों के साथ मनाता है।

#WATCH | Budgam, J&K: The Border Security Force (BSF) organised a Diwali Mela at its Humhama campus in Budgam for the families of soldiers posted on duty at the Line of Control (LOC). pic.twitter.com/KwRdtz4vQP
— ANI (@ANI) October 19, 2025
आईजी बीएसएफ ने बताया कि आज हमारे सभी फ्रंटियर मुख्यालय, एचटीसी (हाई-टेक कंट्रोल रूम), कम्पोजिट अस्पताल, अंडर कमांड सेक्टर और इकाइयाँ यहाँ दिवाली मेले का आयोजन करने के लिए एक साथ आए हैं। यहाँ खाने-पीने के कई स्टॉल और बच्चों के लिए झूलों सहित कई खेल हैं। हम अगले दो दिनों तक अपने परिवारों के साथ दिवाली मनाते रहेंगे।
#WATCH | Budgam, J&K: IG BSF (Kashmir Frontier) Ashok Yadav says, "I would like to wish everyone a Happy Diwali on behalf of Kashmir Frontier. As we all know, BSF celebrates all festivals with their families. Today, all our frontier headquarters, HTC (High-Tech Control room),… https://t.co/oKtr5ySaUD pic.twitter.com/BXY8fytFnF
— ANI (@ANI) October 19, 2025