{"_id":"68f548f4a312099177066259","slug":"diwali-festival-jammu-news-c-10-jmu1050-742803-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दिवाली से गाड़ी पर आया ऑटोमोबाइल सेक्टर, सराफा बाजार भी चमका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दिवाली से गाड़ी पर आया ऑटोमोबाइल सेक्टर, सराफा बाजार भी चमका
विज्ञापन

विज्ञापन
नोट - खबर से संबंधित कई फोटोज निखिल मेहता ने ट्रैक परे डाले हैं
- कारों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, महंगाई के वाबजूद जमकर हुई सोने-चांदी की खरीद
- भारी आभूषणों की जगह हल्के आभूषण और गिन्नी की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू शहर में दिवाली का त्योहार सिर्फ दीपों और पटाखों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि खरीदारी के लिहाज से भी बाजारों में जोरदार रौनक रही। धनतेरस के बाद छोटी दिवाली के तीन दिनों में शहर के ज्वेलरी, सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहार की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जीएसटी कम होने दिवाली पर बिक्री में बढ़ोतरी हुई, तो वहीं सराफा बाजार में भी काफी दिनों बाद रौनक देखने को मिली।
ऑटोमोबाइल डीलर्स ने बताया कि दिवाली के सीजन की बात करें तो इस शहर में लगभग एक हजार कारें और लगभग 1,800 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है। धनतेरस के दिन शनिवार होने की वजह से कई ग्राहकों ने धनतेरस के दिन,छोटी दिवाली और आगे के लिए बुकिंग करवाई है। दिवाली के सीजन की कुल बिक्री की बात करें तो मारुती सुजुकी की जरीब 200, टाटा की करीब 170, महिंद्रा की करीब 120, ह्युंडई की करीब 130, होंडा की करीब 80 और अन्य कंपनियों की करीब 200 कारों की बिक्री और बुकिंग की उम्मीद है। डीलर्स ने बताया कि त्योहारों के दौरान आकर्षक ऑफर, एक्सचेंज डील और फाइनेंस विकल्प ग्राहकों को लुभाने में कारगर साबित हुए।
सराफा बाजार में सोना-चांदी की जोरदार बिक्री
स्वर्णकार संघ जम्मू के अध्यक्ष आशुतोष कपूर ने बताया कि इस बार दिवाली पर जम्मू संभाग में 50 से 60 किलो सोने की बिक्री होने की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है, इसलिए लोग हल्के आभूषण की बजाय गिन्नी, सिक्के और ठोस आभूषण खरीद रहे हैं। चांदी की भी मांग बढ़ी है और लोग ईंट और सिक्कों के रूप में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में सोने और चांदी की खरीदारी पूरे देश की कुल खपत का लगभग छह से सात प्रतिशत है। वहीं इस बार करीब 150 किलो चांदी की बिक्री की उम्मीद है. लोग चांदी भी निवेश के माध्यम में ही खरीद रहे हैं।

Trending Videos
- कारों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, महंगाई के वाबजूद जमकर हुई सोने-चांदी की खरीद
- भारी आभूषणों की जगह हल्के आभूषण और गिन्नी की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू शहर में दिवाली का त्योहार सिर्फ दीपों और पटाखों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि खरीदारी के लिहाज से भी बाजारों में जोरदार रौनक रही। धनतेरस के बाद छोटी दिवाली के तीन दिनों में शहर के ज्वेलरी, सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहार की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जीएसटी कम होने दिवाली पर बिक्री में बढ़ोतरी हुई, तो वहीं सराफा बाजार में भी काफी दिनों बाद रौनक देखने को मिली।
ऑटोमोबाइल डीलर्स ने बताया कि दिवाली के सीजन की बात करें तो इस शहर में लगभग एक हजार कारें और लगभग 1,800 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है। धनतेरस के दिन शनिवार होने की वजह से कई ग्राहकों ने धनतेरस के दिन,छोटी दिवाली और आगे के लिए बुकिंग करवाई है। दिवाली के सीजन की कुल बिक्री की बात करें तो मारुती सुजुकी की जरीब 200, टाटा की करीब 170, महिंद्रा की करीब 120, ह्युंडई की करीब 130, होंडा की करीब 80 और अन्य कंपनियों की करीब 200 कारों की बिक्री और बुकिंग की उम्मीद है। डीलर्स ने बताया कि त्योहारों के दौरान आकर्षक ऑफर, एक्सचेंज डील और फाइनेंस विकल्प ग्राहकों को लुभाने में कारगर साबित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सराफा बाजार में सोना-चांदी की जोरदार बिक्री
स्वर्णकार संघ जम्मू के अध्यक्ष आशुतोष कपूर ने बताया कि इस बार दिवाली पर जम्मू संभाग में 50 से 60 किलो सोने की बिक्री होने की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है, इसलिए लोग हल्के आभूषण की बजाय गिन्नी, सिक्के और ठोस आभूषण खरीद रहे हैं। चांदी की भी मांग बढ़ी है और लोग ईंट और सिक्कों के रूप में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में सोने और चांदी की खरीदारी पूरे देश की कुल खपत का लगभग छह से सात प्रतिशत है। वहीं इस बार करीब 150 किलो चांदी की बिक्री की उम्मीद है. लोग चांदी भी निवेश के माध्यम में ही खरीद रहे हैं।