{"_id":"68f5488d74c4b3dc7c069a09","slug":"diwali-festival-jammu-news-c-10-jmu1052-742340-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: कच्ची छावनी से राजभवन तक एलईडी लाइट से जगमगाएगा शहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: कच्ची छावनी से राजभवन तक एलईडी लाइट से जगमगाएगा शहर
विज्ञापन

विज्ञापन
- शाम सात बजे से जल उठेंगी शहर भर की स्ट्रीट और हाई मास्ट लाइटें
-नगर निगम व स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव देखने वाली 50 टीमें रहेंगी तैनात
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। दीपोत्सव पर पूरा जम्मू शहर एलईडी स्ट्रीट लाइटों से जगमग हो उठेगा। नगर निगम व स्ट्रीट लाइटों के रख-रखाव का काम देख रही ईईएसएल कंपनी ने इसके लिए 50 टीमें तैनात की हैं। कच्ची छावनी से मुबाकर मंडी, सतवारी, सचिवालय, राजभवन रोड, एमए स्टेडियम के अंदर व बाहर सभी चौक-चौराहे दूधिया रोशनी से जगमगाएंगे।
सभी 75 वार्डों में लगाई गई 90 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटों को दीपावली के पहले ही दुरुस्त किया गया है। कई जगह नई एलईडी बल्ब से युक्त स्ट्रीट लाइटों को लगाया गया है। ईईएसएल कंपनी के मैनेजर राहुल सिंह ने बताया कि शाम सात बजे हर हाल में पूरे शहर की एलईडी युक्त स्ट्रीट लाइटें जल जाएंगी। इसमें शहर भर के फ्लाईओवर, मुख्य सड़कें, चौराहें, बाजार शामिल हैं। विशेष तौर पर इनके संचालन पर नजर रखी जाएगी। शहर के हृदय स्थल गोल मार्केट, सभी फ्लाईओवर, बिक्रम चौक, कच्ची छावनी, बाहु प्लाजा, सचिवालय सहित एमए स्टेडियम के अंदर व बाहर भी स्ट्रीट लाइटों की जगमगाहट रहेगी। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।

Trending Videos
-नगर निगम व स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव देखने वाली 50 टीमें रहेंगी तैनात
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। दीपोत्सव पर पूरा जम्मू शहर एलईडी स्ट्रीट लाइटों से जगमग हो उठेगा। नगर निगम व स्ट्रीट लाइटों के रख-रखाव का काम देख रही ईईएसएल कंपनी ने इसके लिए 50 टीमें तैनात की हैं। कच्ची छावनी से मुबाकर मंडी, सतवारी, सचिवालय, राजभवन रोड, एमए स्टेडियम के अंदर व बाहर सभी चौक-चौराहे दूधिया रोशनी से जगमगाएंगे।
सभी 75 वार्डों में लगाई गई 90 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटों को दीपावली के पहले ही दुरुस्त किया गया है। कई जगह नई एलईडी बल्ब से युक्त स्ट्रीट लाइटों को लगाया गया है। ईईएसएल कंपनी के मैनेजर राहुल सिंह ने बताया कि शाम सात बजे हर हाल में पूरे शहर की एलईडी युक्त स्ट्रीट लाइटें जल जाएंगी। इसमें शहर भर के फ्लाईओवर, मुख्य सड़कें, चौराहें, बाजार शामिल हैं। विशेष तौर पर इनके संचालन पर नजर रखी जाएगी। शहर के हृदय स्थल गोल मार्केट, सभी फ्लाईओवर, बिक्रम चौक, कच्ची छावनी, बाहु प्लाजा, सचिवालय सहित एमए स्टेडियम के अंदर व बाहर भी स्ट्रीट लाइटों की जगमगाहट रहेगी। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन