{"_id":"66cd653b738d826ade097c99","slug":"helicopter-service-stopped-due-to-fog-on-trikuta-mountain-devotees-gathered-to-have-darshan-of-vaishno-devi-2024-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: त्रिकुटा पर्वत पर धुंध के चलते हेलिकॉप्टर सेवा बंद, वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: त्रिकुटा पर्वत पर धुंध के चलते हेलिकॉप्टर सेवा बंद, वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 27 Aug 2024 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार
त्रिकुटा पर्वत पर धुंध के कारण हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर बाद बंद कर दी गई। जबकि बैटरी कार और रोपवे सेवाएं जारी रहीं। सोमवार को लगभग 20,000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्रस्थान कर चुके थे।

वैष्णो देवी भवन, हेलिकॉप्टर सेवा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
त्रिकुटा पर्वत पर धुंध के कारण हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर बाद बंद कर दी गई, जबकि बैटरी कार और रोपवे सेवाएं जारी रहीं। सोमवार को लगभग 20,000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्रस्थान कर चुके थे।

Trending Videos
त्रिकुटा पर्वत पर सोमवार दोपहर धुंध के कारण हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई, हालांकि बैटरी कार और रोपवे सेवाएं जारी रहीं। हाल के तीन दिनों से भवन पर मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 20 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्रस्थान कर चुके थे। सोमवार को धुंध के कारण कटड़ा से सांझी छत्त के लिए उड़ानें केवल कुछ समय के लिए ही संचालित हो सकीं। इसके बावजूद, अर्द्धकुंवारी से भवन तक बैटरी कार और भवन से भैरो घाटी तक रोपवे सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिली है।
पंजीकरण कक्ष के अनुसार, रविवार को 26500 भक्तों ने मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेका, जबकि सोमवार को शाम छह बजे तक 20390 भक्त भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।