सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Internet services would be restored in Kashmir in phases said Jammu Kashmir Lieutenant Governor

जम्मू-कश्मीरः इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध की समीक्षा कर रहे हैं, जल्द ही बहाल होगी सेवाः उपराज्यपाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू/श्रीनगर Published by: प्रशांत कुमार Updated Wed, 04 Dec 2019 05:30 PM IST
विज्ञापन
Internet services would be restored in Kashmir in phases said Jammu Kashmir Lieutenant Governor
उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और पुलिस महानिदेशक, - फोटो : अमर उजाला, फाइल फोटो
विज्ञापन

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल हो जाएंगी। हालांकि, उन्होंने इंटरनेट सेवाओं की बहाली के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त से इंटरनेट सेवा बंद है।

Trending Videos


मुर्मू ने कहा कि हम इंटरनेट पर लगाए गए प्रतिबंध की समीक्षा कर रहे हैं। स्थिति के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से इसे बहाल किया जाएगा। उपराज्यपाल ने यह बात उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र शीरी में पुलिस भर्ती की पासिंग आउट परेड के मौके पर कही।
विज्ञापन
विज्ञापन


उपराज्यपाल ने कहा कि घाटी के हालात अब अच्छे हो रहे हैं। मुझे लगता है कि स्थिति बहुत अच्छी है, इसमें बहुत सुधार हुआ है। पुलिस बेहतर काम कर रही है। यहां सुरक्षाबलों के बीच उच्च स्तर का समन्वय है। लोगों की भागीदारी भी बहुत अच्छी है। घाटी के बदलते हालत के चलते लोग बाहर आ रहे हैं।

20 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में भी कही थी ये बात

इससे पहले 20 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के हालातों पर विस्तृत जानकारी दी थी। सासंदों के सवालों का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि घाटी में स्थिति सामान्य है और किसी भी हिस्से में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं।

वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जब कहा कि आज के जमाने में इंटरनेट और स्वास्थ्य की जरूरत ज्यादा है। पड़ोसी देश 1947 से है, हम भी सीएम रहे हैं कुछ ही दिनों के लिए इंटरनेट बंद रहता था लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि साढ़े तीन महीने तक इंटरनेट बंद कर दिया जाए।

इस सवाल का जब अमित शाह जवाब देने लगे तो गुलाम नबी आजाद ने आंकड़ों को लेकर टोका-टिप्पणी की। जिस पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर गुलाम नबी आजाद इन आंकड़ों को चैलेंज करते हैं तो मैं जिम्मेदारी के साथ बोलता हूं कि सारी जिम्मेदारी मेरी है। आप रिकॉर्ड पर कहिए कि ये आंकड़ा गलत है। इस मसले पर मैं घंटों की चर्चा के लिए भी तैयार हूं।
 

 

जल्द ही इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी- अमित शाह

अमित शाह ने गुलाम नबी आजाद को लेकर राज्यसभा के सभापति वेकैया नायडू को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं नहीं चाहता था कि इतिहास में जाऊं लेकिन वो (गुलाम नबी आजाद) मुझे घसीट कर ले जा रहे हैं, अब उन्होंने कहा तो मुझे जवाब देना होगा। अब अगर वो नहीं रुके तो आप (उपराष्ट्रपति) मुझे नहीं रोक सकते, उनको सहा अब मुझे भी सहन कर लीजिए।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद पुलिस की गोली से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा उपयुक्त स्थिति पाए जाने के बाद वहां जल्द ही इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed