{"_id":"674db1b1142f1d7b28072ad5","slug":"j-k-news-any-step-against-the-constitution-of-india-is-an-alarm-bell-for-the-country-farooq-abdullah-warns-2024-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K News: 'संविधान से छेड़छाड़ नहीं सहन की जाएगी, 24 करोड़ मुस्लिमों को समंदर में नहीं फेंक सकते', बोले फारूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K News: 'संविधान से छेड़छाड़ नहीं सहन की जाएगी, 24 करोड़ मुस्लिमों को समंदर में नहीं फेंक सकते', बोले फारूक
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 02 Dec 2024 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र से मुस्लिमों को समान अधिकार देने व संविधान की रक्षा करने और सांप्रदायिक तनाव को रोकने की अपील की।

नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह उन गतिविधियों को रोकें जो देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देती हैं और मुस्लिम समुदाय को समान अधिकार दे। अब्दुल्ला ने कहा संभाल जैसे घटनाओं को रोकने की जरूरत है। मैं भारत सरकार से कहूंगा कि ऐसे कृत्यों को रोका जाए क्योंकि वे भारत के 24 करोड़ मुस्लिमों को समंदर में नहीं फेंक सकते। मुस्लिमों को समान रूप से देखो, यही हमारी संविधान की बात है। अगर संविधान से छेड़छाड़ की जाएगी तो भारत कैसे बच पाएगा?

Trending Videos
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के घाटी में लौटने के बारे में कोई भी विरोध नहीं कर रहा है। कोई भी कश्मीरी पंडितों के वापस लौटने का विरोध नहीं कर रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने कहा है कि उन्हें वापस आना चाहिए। यह उनका निर्णय है कि वे कब लौटें। अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर में आरक्षण नीति की समीक्षा की आवश्यकता को भी स्वीकार किया। हम सरकार से कहेंगे कि इस नीति की समीक्षा करें। आरक्षण उन वर्गो के लिए है जो पिछड़े हुए हैं ताकि वे समान रूप से उठ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जम्मू और कश्मीर में हाल ही में दो सरकारी कर्मचारियों को आतंकवाद से संबंधित आरोपों पर बर्खास्त किए जाने के मामले पर भी चिंता जताई और कहा कि सरकार इस पर ध्यान देगी। अब्दुल्ला ने इजरायल-लेबनान संघर्ष के का स्वागत करते हुए गाजा, सीरिया और ईरान में भी हमलों के अंत की अपील की।