{"_id":"67777fde07bd84ad55072ff3","slug":"j-k-weather-due-to-bad-weather-five-trains-and-one-flight-were-cancelled-ten-trains-arrived-late-than-sched-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K Weather: खराब मौसम के कारण पांच ट्रेनें और एक फ्लाइट रही रद्द, दस ट्रेनें अपने तय समय से देरी से पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K Weather: खराब मौसम के कारण पांच ट्रेनें और एक फ्लाइट रही रद्द, दस ट्रेनें अपने तय समय से देरी से पहुंचीं
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 03 Jan 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार
खराब मौसम के कारण जम्मू आने वाली पांच ट्रेनें और एक फ्लाइट रद्द हो गईं, जबकि कई अन्य ट्रेनों में देरी हुई।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
खराब मौसम के कारण हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। वीरवार को जम्मू आने वाली पांच ट्रेनें रद्द रहीं। दस ट्रेनें अपने तय समय से देरी से जम्मू पहुंचीं। वहीं दिल्ली से जम्मू आने वाली एक फ्लाइट भी रद्द रही।

Trending Videos
गुरुवार को जम्मू आने वाली ट्रेन 1309 टाटा मूरी एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं 12470 जम्मू-दिल्ली सराय रोहिल्ला 20487 दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस, 14610 हेमकुंट एक्सप्रेस और 14662 शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं 12455 उत्तर संपर्क क्रांति एक घंटे की देरी से पहुंची जबकि 12477 जामनगर एक्सप्रेस सात घंटे, 22705 हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, 12413 पूजा एक्सप्रेस तीन घंटे, 14661 शालीमार एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से जम्मू पहुंची। वहीं नई दिल्ली-जम्मू-नई दिल्ली फ्लाइट की खराब मौसम के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। फ्लाइट दिल्ली से यात्रियों को लेकर जम्मू के लिए रवाना हुई थी, जिसे यहां से डायवर्ट किया गया।