{"_id":"694c44f9d54c37ba8d06b80d","slug":"jammu-a-soldier-shot-and-killed-a-subedar-during-a-dispute-over-duty-assignments-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: ड्यूटी विवाद में जवान ने सूबेदार को गोलियां बरसाकर मार डाला, आरोपी फरार; केस दर्ज... लुकआउट नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: ड्यूटी विवाद में जवान ने सूबेदार को गोलियां बरसाकर मार डाला, आरोपी फरार; केस दर्ज... लुकआउट नोटिस जारी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:25 AM IST
सार
घायल सूबेदार (जेसीओ) की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी जवान मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
सूबेदार सुरजीत सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टेरिटोरियल आर्मी बटालियन मुख्यालय बाड़ी ब्राह्मणा में सेना के एक जवान पारुल शर्मा ने सूबेदार सुरजीत सिंह (46) पर ड्यूटी चार्ट को लेकर हुए विवाद के बाद फायर झोंक दिए। घायल सूबेदार (जेसीओ) की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी जवान मौके से भाग निकला। बाड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने पारुल के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी जवान की तलाश के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
Trending Videos
यह वाकया मंंगलवार देर रात का है। जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह रियासी जिले के सिरला के रहने वाले थे। बिश्नाह (जम्मू) के कनहाल निवासी 26 वर्षीय सिपाही पारुल शर्मा ने ड्यूटी चार्ट को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी सर्विस राइफल (इंसास) से करीब पांच-छह राउंड फायर किए। गंभीर रूप से घायल हुए जेसीओ को तत्काल सतवारी स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर को गोली मारने के बाद आरोपी जवान मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसने अपनी सर्विस राइफल और मोबाइल फोन घटनास्थल के पास फेंक दिए। सूचना के अनुसार आरोपी सेना की वर्दी में है। उसके पास चार मैगजीन और करीब 80 गोलियां होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और सेना के अधिकारी संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटे हुए हैं। घटना के कारणों और परिस्थितियों की गहन पड़ताल की जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
जेसीओ सुरजीत सिंह का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सिरला पहुंचा, आज अंतिम संस्कार
बाड़ी ब्राह्मणा में गोली लगने से जान गंवाने वाले जेसीओ सुरजीत सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार शाम को पैतृक गांव सिरला भागा पहुंचा। गोली लगने से जेसीओ की मौत का पता चलते ही बुधवार को उनके परिजन मौके के लिए रवाना हुए। वहां पर जरूरी औपचारिकताएं निभा कर जेसीओ का पार्थिव शरीर घर लाया गया।
बताया जाता है कि जेसीओ सुरजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय राम दयाल एक बहन व तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। उनकी एक बड़ी बहन व दो छोटे भाई हैं। सुरजीत सिंह वर्ष 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका एक तेरह वर्षीय बेटा व चार वर्षीय बेटी है। बताया जाता है कि सुरजीत सिंह लगभग एक महीना पहले घर आए थे, वहीं दो दिन पहले उन्होंने शाम को फोन कर परिजनों से बात की थी। उनकी मौत की खबर सुनते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में भी गम का माहौल व्याप्त हो गया। स्थानीय लोग शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने पहुंचे। वीरवार को जेसीओ का अंतिम संस्कार होगा।