सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu and Kashmir: Time period to vacate government accommodation extended by one month, employees will get three days special casual leave

जम्मू-कश्मीर: सरकारी आवास खाली करने की समयावधि एक माह बढ़ी, कर्मचारियों को मिलेगा तीन दिन का विशेष कैजुअल अवकाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: करिश्मा चिब Updated Tue, 27 Jul 2021 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार

सरकार का आदेश, 18 अगस्त तक छोड़ने होंगे सरकारी आवास।
 

Jammu and Kashmir: Time period to vacate government accommodation extended by one month, employees will get three days special casual leave
दरबार मूव - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दरबार मूव के अफसरों और कर्मचारियों को राहत देते हुए सरकार ने सरकारी आवास खाली करने की समय अवधि 30 दिन तक बढ़ा दी है। जून के अंत में दरबार मूव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी आवास आवंटन रद्द करते हुए 21 दिन के भीतर आवास खाली करने के आदेश दिए गए थे। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह अवधि बढ़ा दी गई है।

Trending Videos


सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से जारी आदेश में अतिरिक्त तीस दिन की समय अवधि 20 जुलाई से प्रभावी होगी। यानी 18 अगस्त तक अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने होंगे। सभी प्रशासनिक विभागों/ विभागीय अध्यक्षों को आवास खाली करने की प्रक्रिया के लिए कर्मचारियों को तीन दिन का विशेष कैजुअल अवकाश देने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके साथ संपदा विभाग को जम्मू और कश्मीर में एक बेहतर तंत्र स्थापित करके कर्मचारियों के हक में असुविधा युक्त एनओसी/क्लीयरेंस जारी करने को कहा है। एलजी प्रशासन ने कामकाज को ई-ऑफिस में परिवर्तित करने के बाद दरबार मूव के अधिकारियों और कर्मचारियों का जम्मू और श्रीनगर में आवास आवंटन रद्द किया है। यह जम्मू और कश्मीर में सर्दी और गरमी में दरबार मूव की 149 वर्ष पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

यह भी पढ़ें- आमिर खान: फिल्म की शूटिंग के दौरान जाना कितना मुश्किल था कारगिल युद्ध, द्रास में आकर सेना के प्रति बढ़ गया सम्मान

साल 1872 में महाराजा रणबीर सिंह ने दरबार मूव व्यवस्था शुरू की थी। इस व्यवस्था के समाप्त होने से सरकारी खजाने में हर वर्ष खर्च होने वाले करीब 200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस फैसले का जम्मू के व्यापारी वर्ग ने विरोध किया है। उनका कहना है कि दरबार मूव की प्रक्रिया बंद होने से सर्दियों के दौरान छह माह तक होने वाला उनका कारोबार प्रभावित होगा।

दरबार मूव के साथ आने वाले सैकड़ों परिवारों का उनको हर साल इंतजार रहता है। ई ऑफिस के तहत सचिवालय का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल कर दिया गया है। अब जम्मू और श्रीनगर दोनों जगह सचिवालय में रिकॉर्ड ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। कामकाज को सुचारु रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी रोटेशन पर दोनों जगह बैठ रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed