{"_id":"68fca0dc6b362d5eb5066a75","slug":"jammu-by-elections-battle-set-for-budgam-and-nagrota-27-candidates-contest-no-one-withdraws-2025-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उपचुनाव: बडगाम और नगरोटा का रण तैयार, 27 प्रत्याशियों में मुकाबला; किसी ने वापस नहीं लिया नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उपचुनाव: बडगाम और नगरोटा का रण तैयार, 27 प्रत्याशियों में मुकाबला; किसी ने वापस नहीं लिया नाम
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 25 Oct 2025 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू विधानसभा उपचुनाव में बडगाम और नगरोटा का रण तैयार हो गया है। 27 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। नौ नवंबर तक प्रचार जारी रहेगा।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने मैदान नहीं छोड़ा है। दोनों सीटों पर अब 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। शुक्रवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन था। नगरोटा में 10 और बडगाम में 17 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा।
दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम, नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्षदेव सिंह, निर्दलीय अनिल शर्मा, अपनी पार्टी के बोधराज, आम आदमी पार्टी के जोगेंद्र सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक जहीर अब्बास भट्टी, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के नरेश कुमार चिब, निर्दलीय गुलजार हुसैन और निर्दलीय शाम मोहम्मद मैदान में हैं।
दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम, नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्षदेव सिंह, निर्दलीय अनिल शर्मा, अपनी पार्टी के बोधराज, आम आदमी पार्टी के जोगेंद्र सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक जहीर अब्बास भट्टी, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के नरेश कुमार चिब, निर्दलीय गुलजार हुसैन और निर्दलीय शाम मोहम्मद मैदान में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बडगाम में 17 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद, पीडीपी के आगा सैयद मुंताजिर मेहदी, भाजपा के आगा सैयद मोहसिन मौसवी, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के परवेज अहमद, आम आदमी पार्टी दीवा खान, अपनी पार्टी मुखतार अहमद डार, राष्ट्रीय लोकदल मंजूर अहमद गनी, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी शब्बीर अहमद गनी, संपूर्ण क्रांति पार्टी के मो. शफी शाह, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) समेत निर्दलीय नाजिर अहमद खान, मुंताजिर मोही उ दीन, मोहम्मद समीर भट, डा. मोहम्मद इकबाल भट, जिबरान फिरदौस डार, अदिति शर्मा, मुश्ताक अहमद भट मैदान में हैं।
चुनाव आयोग ने सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। दोनों सीटों पर प्रचार भी शुक्रवार से ही शुरू हो गया है जो नौ नवंबर तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। चुनाव आयोग प्रत्याशियों के प्रचार पर भी नजर रखेगा।
मतदान केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मतदान केंद्रों के बार निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन बंद करके इन अधिकारियों को सौंपने होंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ और कर्मचारी मतदाताओं को सूची में उनके नाम तलाशने में मदद करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय के इंतजाम और मतदान केंद्र के संकेत स्थापित करने के आदेश दिए हैं।
चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मतदान केंद्रों के बार निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन बंद करके इन अधिकारियों को सौंपने होंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ और कर्मचारी मतदाताओं को सूची में उनके नाम तलाशने में मदद करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय के इंतजाम और मतदान केंद्र के संकेत स्थापित करने के आदेश दिए हैं।
शिकायत है तो 1950 पर करें फोन
उपचुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर पर की जा सकेगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए 24 घंटे की सुविधा प्रदान की है। उपचुनाव से संबंधित शिकायत 1950 पर की जा सकती है। इसके अलावा अधिकारी के पास भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसमें दूसरे की जमीन में पोस्टर बैनर लगाने, लुभावने वादे करने या वस्तुओं को बांटने समेत दूसरी शिकायतें दर्ज हो सकती हैं।
उपचुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर पर की जा सकेगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए 24 घंटे की सुविधा प्रदान की है। उपचुनाव से संबंधित शिकायत 1950 पर की जा सकती है। इसके अलावा अधिकारी के पास भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसमें दूसरे की जमीन में पोस्टर बैनर लगाने, लुभावने वादे करने या वस्तुओं को बांटने समेत दूसरी शिकायतें दर्ज हो सकती हैं।