{"_id":"67b42d04f963489e750d535a","slug":"jammu-jammu-became-hotter-than-last-year-started-sweating-mercury-reached-26-2-degrees-in-february-itself-2025-02-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: पिछले साल से अधिक गर्म हुआ जम्मू; छूटने लगे पसीने, फरवरी में ही पारा 26.2 डिग्री तक पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: पिछले साल से अधिक गर्म हुआ जम्मू; छूटने लगे पसीने, फरवरी में ही पारा 26.2 डिग्री तक पहुंचा
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 18 Feb 2025 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू में फरवरी के पहले 11 दिनों में तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री ऊपर रहा, जिससे गर्मी बढ़ी और पसीने छूटने लगे, जबकि बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
पिछले लगभग तीन महीनों से शुष्क चल रहे मौसम का प्रभाव दिखने लगा है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्याप्त बारिश और बर्फबारी का इंतजार है। जम्मू में सोमवार का दिन 2024 की तुलना में अधिक गर्म रहा, जबकि अभी फरवरी के 11 दिन बचे हैं। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री चढ़कर 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, पिछले साल पूरे फरवरी में 14 तारीख को ही अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस तक ही गया था।

Trending Videos
पारे में वृद्धि से दिन में पसीने छूटने लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 19 और 20 फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जम्मू में सोमवार की सुबह से ही गर्मी का अहसास बढ़ने लगा था। शरीर में अधिक कपड़ों के कारण अब दिन में पसीना आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी रात में ठंड कायम है और यहां न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री चढ़कर 18.0, बटोत में सामान्य से 6.0 डिग्री चढ़कर 18.2, कटड़ा में सामान्य से 4.7 डिग्री चढ़कर 24.2 और भद्रवाह में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर में भी साफ मौसम के बीच राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान 14.2 और न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल पहलगाम में अधिकतम तापमान 12.2 और गुलमर्ग में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।