{"_id":"66d9675cb855428f920ed108","slug":"jammu-kashmir-election-amit-shah-to-visit-jammu-on-september-6-will-release-bjp-s-election-manifesto-2024-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Election: अमित शाह कल आ रहे जम्मू, भाजपा का चुनावी घोषणापत्र करेंगे जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir Election: अमित शाह कल आ रहे जम्मू, भाजपा का चुनावी घोषणापत्र करेंगे जारी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Thu, 05 Sep 2024 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे जिसमें कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा.) का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जम्मू पहुंचेंगे जहां वे पार्टी के घोषणापत्र को सार्वजनिक करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार शाह के दौरे के पहले दिन वे प्रदेश की भाजपा इकाई के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे जिसमें पार्टी की चुनावी तैयारियों और जमीनी स्तर की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। दूसरे दिन शाह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।

Trending Videos
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। और मतदान 18 सितंबर को होगा। यह चुनाव अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव है। भाजपा के घोषणापत्र में सुशासन और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष रूप से कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। जो चुनावी अभियान का एक प्रमुख मुद्दा है। भाजपा के घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए ठोस योजनाओं का प्रस्ताव और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात की जा सकती है।
घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों को प्राथमिकता
भाजपा का घोषणापत्र कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर केंद्रित होगा। साथ ही पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक मजबूत रुख अपनाए जाने की संभावना है। यह घोषणापत्र आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति और कश्मीर की समस्याओं के समाधान को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाएगा।