{"_id":"6102969a8ebc3e58510f1bb3","slug":"jammu-kashmir-news-including-cloudburst-complaint-in-police-station-against-dsp-traffic-and-darbar-move","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू कश्मीर: मौत बनकर आया पानी का रेला, किश्तवाड़ में राहत एवं बचाव कार्य जारी, पढ़ें पांच बड़ी खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू कश्मीर: मौत बनकर आया पानी का रेला, किश्तवाड़ में राहत एवं बचाव कार्य जारी, पढ़ें पांच बड़ी खबरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 29 Jul 2021 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मौसम साफ होने पर बचाव कार्य में तेजी आई है। एयरफोर्स के जवानों ने दो घायलों को होंजड़ से किश्तवाड़ पहुंचाया है। गौरतलब है कि हिमालय बेल्ट से जुड़े हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पिछले कुछ सालों से क्लाउडबर्स्ट (बादल फटने) की घटनाएं बढ़ी हैं। पढ़ें प्रदेश की ऐसी ही प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किसी ने सोचा नहीं था कि एक ही रात में पूरा गांव उजड़ जाएगा। 35 घरों वाले होंजड़ गांव में जब लोग सो रहे थे, तो अचानक आसमान से आफत बरसी और पानी-मलबे के साथ गांव के मकानों को बहा ले गई। घायलों के साथ किश्तवाड़ जिला अस्पताल पहुंचे रुस्तम अली ने बताया कि गांव में अब केवल दस घर ही सुरक्षित बचे हैं। वहां से भी लोग इधर-उधर चले गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending Videos
जानिए कब-कब बादलों ने मचाई तबाही: पढ़ें बादल फटने के कारण?, जिससे मौत बनकर आता है पानी का रेला
हिमालय बेल्ट से जुड़े हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पिछले कुछ सालों से क्लाउडबर्स्ट (बादल फटने) की घटनाएं बढ़ी हैं। जम्मू और कश्मीर संभाग के कई पर्वतीय जिलों में पहले भी क्लाउडबर्स्ट भारी जानमाल का नुकसान कर चुके हैं। खासतौर पर मानसून सीजन में कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित होते रहे हैं। इसमें जिला डोडा, किश्तवाड़, उधमपुर, साउथ कश्मीर, अमरनाथ श्राइन क्षेत्र, पहलगाम आदि पर्वतीय क्षेत्रों में खराब मौसम आफत लेकर आता रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विज्ञापन
विज्ञापन
किश्तवाड़ हादसा: मौसम साफ होने पर बचाव कार्य में आई तेजी, जवानों ने जान पर खेलकर बचाई लड़की की जान
किश्तवाड़ में आई आपदा में लापता लोगों का पता लगाने के लिए कई टीमें जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम सड़क मार्ग से जम्मू से किश्तवाड़ के लिए रवाना हुई है। इसके साथ ही बचाव उपकरणों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कर्मियों की दूसरी टीम ने तकनीकी हवाई अड्डे जम्मू से उड़ान भरी, जोकि किश्तावाड़ पहुंच चुकी है। बचाव कार्य जारी है। एयरफोर्स के जवानों ने दो घायलों को होंजड़ से किश्तवाड़ पहुंचाया है। मौसम साफ होने पर बचाव कार्य में तेजी आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर: डीएसपी ट्रैफिक के खिलाफ थाने में शिकायत, वीर नारी ने उप-राज्यपाल और सेनाध्यक्ष से मांगा इंसाफ
जम्मू में डीडीसी सदस्य अखनूर एवं वीर नारी शारदा भाऊ ने दुर्व्यवहार पर ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डीडीसी सदस्य का आरोप है कि बीते दिन वह परिवार के साथ कारगिल शहीदी दिवस पर जम्मू में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रही थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर: दरबार मूव के कर्मियों के अपने घर, फिर भी ले रखे थे सरकारी आवास
दरबार मूव व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों ने जम्मू और श्रीनगर में अलग-अलग घर बना रखे हैं। बावजूद इसके वे सरकारी आवास का लाभ उठा रहे थे। ऐसे कई अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान हुई है, जो अपने रिहायशी आवास होने के बावजूद दरबार मूव में मिलने वाले सरकारी आवास पर कब्जा कर बैठे थे। कई ऐसे भी हैं जो नियमों को ताक पर रखकर आवास का लाभ ले रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें