Jammu Kashmir: 'दरबार मूव की वापसी, जम्मू की पहचान को बचाने का वादा', मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दरबार मूव को फिर से बहाल करने का ऐलान करते हुए जम्मू की विशिष्टता को बनाए रखने का वादा किया।

विस्तार

हालांकि, इस निर्णय पर जम्मू की व्यापारिक समुदाय और राजनेताओं ने कड़ी आलोचना की थी, जिन्होंने इसे दोनों क्षेत्रों के बीच एक अहम संबंध बताया। उमर अब्दुल्ला ने कहा दरबार मूव एक ऐसा मुद्दा है जिसे मैं नहीं समझ पा रहा कि चुनावी अभियान के दौरान इसे क्यों नहीं उठाया गया। यह मुद्दा चुनाव परिणामों के बाद ही प्रमुख हुआ जबकि हमने इसे अपने घोषणापत्र और बैठकों में उल्लेखित किया था।
हम आपको आश्वस्त करते हैं कि दरबार मूव को फिर से बहाल किया जाएगा। जम्मू का अपना महत्व है और हम इसकी विशिष्टता को कम नहीं होने देंगे। अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार अपने निर्णय खुद लेती है और उसका प्रभाव जनता पर पड़ता है। कभी-कभी यह मुश्किल होता है कि सही प्रतिक्रिया प्राप्त हो, क्योंकि सरकारी तंत्र में अधिकांश लोग आपको सिर्फ प्रशंसा करते हैं। इसलिए जब ऐसी बैठकें होती हैं, तो लोग बिना किसी एजेंडे के आते हैं और अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव देते हैं, जो फायदेमंद साबित होते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य सुझावों और प्रतिक्रियाओं को प्राप्त करना था ताकि उन्हें लागू किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी बैठकें हर साल जम्मू और श्रीनगर में दो बार आयोजित की जाएंगी – एक गर्मी में और दूसरी सर्दी में।