{"_id":"67c1a6d7fdb88f222004dba2","slug":"jammu-temperature-drops-due-to-rain-relief-to-farmers-problems-for-students-and-pedestrians-2025-02-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: बारिश से तापमान में गिरावट; किसानों को मिली राहत, विद्यार्थियों और राहगीरों के लिए बने मुश्किलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: बारिश से तापमान में गिरावट; किसानों को मिली राहत, विद्यार्थियों और राहगीरों के लिए बने मुश्किलें
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 28 Feb 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों को राहत दी, जबकि राहगीरों और विद्यार्थियों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : heeranagar news
विज्ञापन
विस्तार
जिले में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश रही, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। वहीं, शहर में भी लोगों और विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इंदिरा चाैक स्थित एमएलए हाॅस्टल के पास एक वाहन सड़क पर फिसल गया। हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Trending Videos
बारिश के बीच दिनभर कई इलाकों में बिजली की कटाैती जारी रही।माैसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। शहर में वीरवार को बारिश होने से राैनक कुछ कम रही। विद्यार्थियों को स्कूल और काॅलेज आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उधर, प्रशासन की ओर से भी एडवाजरी जारी कर लोगों से जरूरी होने पर ही सफर करने के लिए कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिनभर रुक-रुककर बारिश के जारी रहने से तापमान भी गिरावट आई है, जिससे ठिठरन बढ़ गई है।
किसानों के चेहरों पर लाैटी राैनकसुबह से रुक-रुक हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। बारिश को गेहूं की फसल के लिए लाभदायक बताया जा रहा है। किसानों ने कहा कि एक-दो दिन और बारिश होती है तो फसल अच्छी होगी। यहां के ज्यादातर किसानों ने गेहूं की फसल लगाई है। क्षेत्र में फसलों को पानी देने के लिए ज्यादातर किसान बारिश पर ही निर्भर हैं। किसान हेमराज का कहना है कि बारिश गेहूं व सब्जियों की फसल के लिए लाभदायक है।