{"_id":"68f49a73b625599ea00a1f91","slug":"kashmiri-pandits-plight-neglected-used-for-political-gains-j-k-bjp-leader-slams-party-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: 'कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया', BJP नेता ने अपनी ही पार्टी को घेरा, की ये अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: 'कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया', BJP नेता ने अपनी ही पार्टी को घेरा, की ये अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 19 Oct 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन

BJP Flag
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भाजपा के नाराज नेता जहानजैब सिरवाल ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसने विस्थापित कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए किया है, जबकि उनके पुनर्वास और अधिकारों के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सिरवाल ने कहा कि यह समुदाय भाजपा के सबसे वफादार समर्थकों में से एक रहा है, लेकिन उसे कभी भी उचित पहचान या सम्मान नहीं मिला।

Trending Videos
उन्होंने आरोप लगाया, 'कश्मीरी पंडितों की पीड़ा का जिक्र भाजपा नेताओं ने संसद में 500 से ज्यादा बार किया, और हर पॉलिटिकल दुश्मन के खिलाफ एक टूल के तौर पर इस्तेमाल किया है। यह सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया गया, असल समस्या सुलझाने के लिए नहीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस छोड़कर पिछले साल अप्रैल में भाजपा में शामिल हुए सिरवाल ने कहा, 'मैं पार्टी नेतृत्व से आग्रह करता हूं कि (कश्मीरी पंडित समुदाय के साथ) लंबे समय से हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए निर्णायक और सार्थक कदम उठाएं। वे दिखावे या संसदीय बहसों में बार-बार जिक्र से कहीं ज्यादा के हकदार हैं।'
उन्होंने कहा, 'भाजपा नेताओं को कश्मीरी पंडितों के कैंपों में जाकर उनकी हालत देखनी चाहिए और समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलकर सम्मानजनक पुनर्वास की योजना बनानी चाहिए।'