{"_id":"6641002d1ab6f9c47a0401a4","slug":"katra-weather-remained-pleasant-due-to-rain-helicopter-service-continued-2024-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Katra Weather: बारिश से मौसम रहा सुहावना, हेलीकॉप्टर सेवा रही जारी, 30 हजार से ज्यादा भक्त भवन की ओर रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Katra Weather: बारिश से मौसम रहा सुहावना, हेलीकॉप्टर सेवा रही जारी, 30 हजार से ज्यादा भक्त भवन की ओर रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, कटड़ा
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 12 May 2024 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या का काफी इजाफा देखने को मिला है। इस कारण मुख्य बाजार सहित हर चौक चौराहे पर श्रद्धालु आवागमन करते दिखाई दिए।

माता वैष्णो देवी धाम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
धर्मनगरी सहित भवन में रविवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहे। इससे जहां तापमान में कुछ गिरावट आई है वहीं, दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। इस बीच भक्तों में मां वैष्णो के दर्शन के लिए काफी उत्साह दिखाई दिया। शाम छह बजे तक करीब 31500 भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। उधर, हेलिकॉप्टर, बैटरी कार और रोपवे सेवा सुचारु रही।

Trending Videos
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या का काफी इजाफा देखने को मिला है। इस कारण मुख्य बाजार सहित हर चौक चौराहे पर श्रद्धालु आवागमन करते दिखाई दिए और धर्मनगरी सहित यात्रा मार्ग और त्रिकुटा भवन मां वैष्णो के जयकारों से गूंजता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को 39600 भक्तों ने मां की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष हाजिरी लगाई थी। इसी प्रकार रविवार को शाम छह बजे तक 31500 भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। हल्की बारिश के बाद हवाएं नहीं चलने के कारण हेलिकॉप्टर सेवा जारी रही। श्रद्धालु पैदल, पिट्ठू, पालकी और घोड़ों के माध्यम से भवन की रवाना होते रहे। पूरी धर्मनगरी मां के जयकारों से गूंज रही है।