{"_id":"68f4de036f432af66506f7cd","slug":"ladakh-representatives-to-meet-with-home-ministry-in-delhi-on-22-october-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Leh News: 22 अक्तूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय के साथ बातचीत करेंगे लद्दाख प्रतिनिधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Leh News: 22 अक्तूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय के साथ बातचीत करेंगे लद्दाख प्रतिनिधि
अमर उजाला नेटवर्क, लेह
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 19 Oct 2025 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार
लेह में 24 सितंबर को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसमें चार की मौत हुई। अब इस मुद्दे पर 22 अक्तूबर को लद्दाख के प्रतिनिधि दिल्ली में गृह मंत्रालय से बातचीत करेंगे। बैठक में तीन-तीन सदस्य शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पिछले महीने हुई हिंसा के बाद, लद्दाख के प्रतिनिधि 22 अक्तूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय (MHA) के साथ बातचीत करेंगे। इस बैठक में लेह एपेक्स बॉडी, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस और लद्दाख के सांसद की ओर से तीन-तीन सदस्य शामिल होंगे।

Trending Videos
बता दें कि लेह में बीते 24 सितंबर को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन हिंसक हो गए थे, जिसमें चार लोगों की मौत और कई घायल हो गए। इसके बाद कर्फ्यू और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं, जिससे जनजीवन और व्यापार दोनों प्रभावित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को भी इस प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया था। एक सप्ताह के भीतर अधिकतर पाबंदियां हटा ली गईं थी। वहीं इस मामले में अब लद्दाख के प्रतिनिधि 22 अक्तूबर को राजधानी दिल्ली में गृह मंत्रालय के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान बताया जा रहा है कि बैठक में लेह एपेक्स बॉडी, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस और लद्दाख के सांसद की ओर से तीन-तीन सदस्य शामिल होंगे।