{"_id":"6888c4f97a49f2e6c50dabb0","slug":"leh-district-police-cracks-down-on-drunk-driving-100-violations-booked-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Leh: लेह पुलिस का नशे में ड्राइविंग के खिलाफ बड़ा एक्शन, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Leh: लेह पुलिस का नशे में ड्राइविंग के खिलाफ बड़ा एक्शन, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं
अमर उजाला, नेटवर्क लेह
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 29 Jul 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
लेह जीला पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 300 से अधिक वाहनों की जांच की। इस दौरान 46 चालकों पर शराब पीकर ड्राइविंग करने और 54 अन्य पर यातायात नियम उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई।

लेह जिला पुलिस
- फोटो : District Police Leh
विज्ञापन
विस्तार
नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ दो दिवसीय विशेष अभियान में, लेह जिला पुलिस ने लेह शहर के विभिन्न चौकियों पर 300 से ज्यादा वाहनों की जांच की।

Trending Videos
इस अभियान के तहत 46 वाहन चालकों पर नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि 54 अन्य पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न उल्लंघनों के लिए कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जनता से यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करने और नशे में गाड़ी चलाने से बचने का आग्रह किया है। विभाग ने जोर देकर कहा, आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।